प्लेइंग 11 में बाबर को आखिरकार करना पड़ सकता है बदलाव, ओपनर और फिनिशर को हुआ फ्लू

Webdunia
गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (12:35 IST)
दुबई: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक ‘हल्के फ्लू’ (सर्दी-जुकाम) से पीड़ित हैं और उनका गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है। बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लेने वाले रिजवान और मलिक दोनों कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्वकप में अब तक एक भी बार टीम नहीं बदली है। भारत के खिलाफ जो टीम खेली थी वही स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली थी और शायद इस कारण ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक अविजित है।

बाबर आजम इस टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है क्योंकि कल जॉस बटलर (269) उनसे पांच रन आगे निकल गए थे। अगर आज वह सस्ते में आउट नहीं होते हैं तो वह जॉस से आगे निकल जाएंगे।

लेकिन रिजवान का बाहर बैठना टीम के लिए एक झटका हो सकता है। रिजवान ने भी इस टी-20 विश्वकप में अब तक 71 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ खेली नाबाद 79 रनों की पारी उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अगर उनकी जगह सरफराज अहमद खेलते हैं तो टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आएगा जो सिर्फ स्ट्राइक रोटेट कर सकता है बड़े शॉट्स नहीं खेल सकता। इसके अलावा पूरा बल्लेबाजी क्रम भी बदलना पड़ सकता है। हो सकता है कि फकर जमान को बाबर आजम के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करनी पड़े।

वहीं फिनिशर की भूमिका में रच बस चुके शोएब मलिक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदो में 54 रन जड़े थे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

मलिक की 3 मैचों में बल्लेबाजी आई है और उन्होंने 99 रन बनाए हैं। अगर उनकी जगह हैदर अली आते हैं तो यह दो धारी तलवार होगी क्योंकि हैदर अली आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन युवा हैं। एकदम से अगर किसी खिलाड़ी को सीधे सेमीफाइनल में मौका मिलता है तो वह दबाव में बिखर सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट असोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

अगला लेख