सानिया के पति शोएब का पाक टीम में खेलना लगभग तय, भारत के खिलाफ दिलायी थी एकमात्र टी-20 मैच में जीत

Webdunia
शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (18:30 IST)
दुबई: पाकिस्तान ने यहां कल भारत के खिलाफ अपने पहले टी-20 विश्व कप मुकाबले के लिए अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

कप्तान बाबर आजम सहित इस सूची में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, हैदर अली, फखर जमान शामिल हैं, जबकि ऑलराउंडर और स्पिनर के रूप में मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान और इमाद वसीम को चुना गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में हसन अली, शाहीन अाफरीदी और हैरिस राउफ को जगह मिली है।

समझा जाता है कि कल मैच से पहले टॉस के वक्त कप्तान बाबर आजम इन 12 खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन (एकादश) का चयन करेंगे। पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में से इन खिलाड़ियों का चयन किया है। बाहर बैठाए गए खिलाड़ियों में मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद शामिल हैं।

गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप मैचों में भारत के खिलाफ सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक बहुत बड़ी पारियां तो नहीं लेकिन कुछ उपयोगी पारी जरूर खेल चुके हैं जिसकी बदौलत पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर चुका है। 5 पारियों में से सिर्फ एक बार ही मलिक दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत के खिलाफ टी-20 विश्वकप के 5 मैचों में उन्होंने कुल 100 रन बनाए हैं।यही कारण है कि पाक टीम ने उनको 39 की उम्र में भी एक बार फिर मौका दिया है।

मलिक उन चुनिंदा आधुनिक पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से है जिनकी मौजूदगी में पाक ने टी-20 और चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीते। शायद यही कारण है कि उनको टी-20 टीम में शगुन के तौर पर लिया गया है।उन्हें 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। पाकिस्तान ने पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे सोहेब मकसूद की जगह टी20 विश्व कप टीम में शोएब मलिक को शामिल किया गया था।

भारत पर मिली एक मात्र टी- 20 जीत के नायक रहे थे मलिक

यही नहीं बल्कि भारत पर पाकिस्तान की एकमात्र टी-20 जीत के नायक शोएब मलिक ही रहे थे। उन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ टी-20 मैच में मुश्किल परिस्थिती में 50 गेंदो में 57 रन बनाए थे जिसमें 3 चौके और छक्के शामिल थे। इस मैच का अंत ही शोएब मलिक ने रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर छक्का मारकर किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

अगला लेख