अश्विन से लेकर भुवी तक, टी-20 विश्वकप से पहले कप्तान कोहली की यह है अपने गेंदबाजों पर राय

Webdunia
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (16:32 IST)
दुबई:भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सफ़ेद बाल क्रिकेट में अब बहुत साहस के साथ गेंदबाजी करते हैं।गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अश्विन ने अंति ओवरों में कोलकाता के 2 विकेट लिए थे लेकिन 2 गेंदो में 6 रनों का बचाव नहीं कर पाए थे और राहुल त्रिपाठी से छक्का खा बैठे थे।

विराट ने बताया कि टीम प्रबंधन इस टूर्नामेंट के लिए अश्विन के पास क्यों गया। अश्विन ने चार साल से अधिक समय से भारत के लिए सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें पहले युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी की वजह से बाहर होना पड़ा। हालांकि, उनमें से कोई भी अब भारत के विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है, यानि टीम प्रबंधन अब अंगुलियों के स्पिनरों की ओर वापस आ गया है।

वॉशिंगटन सुंदर को चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा था और संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के दूसरे भाग के प्रदर्शन को देखते हुए अश्विन की राष्ट्रीय टीम (सफेद गेंद क्रिकेट) में वापसी हुई थी। अश्विन का आईपीएल में 6.91 का इकॉनमी रेट लीग के सभी उंगलियों के स्पिनरों में सबसे अच्छा है, जिन्होंने कम से कम 75 मैच खेले हैं।

विराट ने कहा, "एक चीज़ जिसमें अश्विन ने वास्तव में सुधार किया है, वह है सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बहुत साहस के साथ गेंदबाज़ी करना। यदि आप पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल देखते हैं, तो उन्होंने मुश्किल ओवर किए हैं, उन्होंने आईपीएल में शीर्ष खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी की है। आप कीरोन पोलार्ड जैसे पावर हिटर्स को पसंद करते हैं। वह ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अपनी लाइन को पकड़ने में शर्म नहीं करते हैं। वह सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी करते हैं, जहां पर पोलार्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया जा सकता है, उन्हें भयभीत किया जा सकता है।"

कप्तान ने कहा, "लेकिन अश्विन को अपने कौशल में विश्वास है और हमने महसूस किया है कि वह जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे थे, उनकी विविधताएं और गति पर नियंत्रण कुछ ऐसा है जो हमें बहुत अनुभव दे सकता है। एक ऐसा व्यक्ति जिन्होंने इतना अंतर्राष्ट्रीय खेला है, अब जब उनका आत्मविश्वास सबसे अच्छा है, तो ऐसे खिलाड़ियों की हमें यहां पर जरूरत है। ऐसे में मुझे लगता है कि अश्विन अपने सफेद गेंद के कौशल को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने के लिए सम्मान के पात्र हैं।

विराट ने कहा, "जहां तक कलाई के स्पिनरों की बात है तो हमें उनकी आवश्यकता थी, उनमें एक विशेषता भी थी, लेकिन फिर उनका समय थोड़ा गिर गया क्योंकि कलाई के स्पिनरों की ज़्यादातर आवश्यकता मध्य ओवरो में पड़ती थी। लेकिन अब सटीकता के साथ उंगलियों के स्पिनर फिर से खेल में वापस आ गए हैं। मुझे लगता है कि हमें एक टीम के रूप में भी विकसित होना है और ऐश और जडेजा जैसे गेंदबाज़ों का समर्थन भी करना है, जो अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। जिस तरह से उनका आईपीएल में प्रदर्शन गया है, वह कमाल है। बस उंगलियों के साथ विविधताओं भरी गेंदबाज़ी करने का साहस होना वाकई अच्छा संकेत है।"

चहल को ना जगह देने का भी बताया कारण

आईपीएल 2021 में चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट लेकर सबसे सफल स्पिनर थे, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। टीम ने संयुक्त अरब अमीरात में राहुल चाहर के लेग स्पिन को प्राथमिकता दी। विराट ने स्वीकार किया कि चहल को टीम से बाहर रखना एक मुश्किल फ़ैसला था।

विराट ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण फ़ैसला था, लेकिन हम राहुल चाहर टीम में रखने के ऑप्शन के साथ आगे बढ़े।" उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में काफ़ी बढ़िया तरीके से अच्छी गेंदबाज़ी की है। उन्होंने श्रीलंका में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जिसने कठिन ओवरों में गेंदबाज़ी की । हमारा मानना ​​​​था कि इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए, विकेट धीमे होने वाले हैं, ऐसे में राहुल जिस तरीके की गेंदबाज़ी करते हैं, वह कारगर साबित हो सकता है।

विराट ने कहा, "राहुल वह है ऐसा लेगस्पिनर है जो स्टंप पर आक्रमण करते हैं और उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं जो संभावित रूप से आपको किसी भी स्तर पर विकेट दिला सकते हैं। यह एक कठिन कॉल था। विश्व कप टीम चुनना हमेशा ऐसा ही होता है। आपके पास सीमित संख्या में स्पॉट हैं और आप संभावित रूप से टीम में सभी को फिट नहीं कर सकते हैं।"

भुवनेश्वर की फ़ॉर्म चिंता का विषय नहीं, उनका अनुभव अनमोल : विराट

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2021 में एक कठिन समय का सामना किया है। 7.97 की उनकी इकॉनमी दर एक सीज़न में उनकी सबसे खराब थी, लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली टी-20 विश्व कप से पहले इसको लेकर चिंता में दिखे नहीं।

आईपीएल के यूएई चरण में, भुवनेश्वर ने छह मैचों में 54 के औसत और 7.04 की इकॉनमी रेट से सिर्फ़ तीन विकेट लिए। हालांकि, भुवनेश्वर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ख़िलाफ़ छह अक्तूबर को आख़िरी ओवर में 12 रनों का बचाव कर लिया था, जहां उनके सामने एबी डीविलियर्स थे। यह तेज़ गेंदबाज़ इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद के अंतिम लीग मुक़ाबले में चोट की वजह से नहीं खेल सका था। अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विराट ने कहा कि भुवनेश्वर ने अपनी "पूरी फ़िटनेस" पा ली है और टी-20 विश्व कप में अच्छा करने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।

विराट ने कहा, "नहीं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं भुवनेश्वर को लेकर। उनकी इकॉनमी रेट अभी भी शीर्ष पायदान पर है, कुछ ऐसा जिसके लिए वह हमेशा से जाने जाते हैं और उनका अनुभव दबाव में सामने आता है। यदि आप उस मैच को देखें, जो हमने (आरसीबी) सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ खेला था, तो वह निचले क्रम पर डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज़ को रोकने में कामयाब रहे थे, जो उस जगह पर दुनिया के सबसे बड़े फ़िनिशरों में से एक हैं।

उन्होंने कहा, "जब भी हम खेलते हैं, भुवी मैदान पर क्या अनुभव लाता है, यह बताता है या बोलता है। बस उस जगह पर गेंद करना जहां बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाए, मैदान के क्षेत्र का इस्तेमाल और किस समय किस गेंद को फेंकना है। यहां तक ​​​​कि तथ्य यह भी है कि वह इतनी अच्छी लेंथ पर लगातार गेंदबाज़ी कर सकता है, जिससे उनको टी-20 क्रिकेट में दूर रखना आसान नहीं है, खासकर नई गेंद से। मुझे लगता है कि उनको काफ़ी कम आंका गया है और मुझे लगता है कि उनका अनुभव और सटीकता हमेशा टीम के लिए अनमोल रही है।'

विराट ने कहा, "वह पूरी तरह से फ़िट होकर वापस आ गए हैं, जो वास्तव में हमारी टीम के लिए अच्छा है। मुझे यकीन है कि नई गेंद के साथ उनको निश्चित रूप से टूर्नामेंट के माध्यम से सहायता मिलेगी और जो कुछ भी तेज़ गेंदबाज़ों के लिए यहां पर मौजूद है, वह उसका लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। भुवी जानते हैं कि उनका अधिकतम उपयोग कैसे किया जाए। इसलिए जैसा कि मैंने कहा उनका अनुभव हमारे लिए अमूल्य होगा।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख