इंग्लैंड ने जेसन रॉय को दिखाया बाहर का रास्ता, टी-20 विश्वकप के लिए नहीं हुआ चयन

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (18:41 IST)
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 'द हंड्रेड' में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जेसन रॉय को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड ने रॉय की जगह फिल साल्ट को प्राथमिकता दी है, जिन्होंने इसी साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था।

रॉय ने 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद से 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें वह 18.72 की औसत से 206 रन ही बना सके।उनके बरक्स सॉल्ट फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में खेले गये आठ मैचों में 44.71 की औसत से 313 रन बना चुके हैं।

जॉस बटलर कप्तान के रूप में अपना पहला वैश्विक टूर्नामेंट खेलेंगे। उन्होंने इयोन मोर्गन से पदभार ग्रहण किया है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

बटलर वर्तमान में चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जिसका मतलब है कि मोईन अली इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे।इंग्लैंड यहां बाबर आज़म की टीम के खिलाफ सात टी20 मैच खेलेगी, हालांकि ईसीबी को उम्मीद है कि बटलर शृंखला के अगले हिस्से तक पूर्णतः स्वस्थ हो जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की हालिया श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत डेविड मालन ने भी टीम में वापसी की।बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इस साल टी20 में 148.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, और वह टीम में मॉर्गन की जगह भर सकते हैं। मलान इस समय 59.66 की औसत से 358 रन बनाकर द हंड्रेड में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।ईसीबी ने पुष्टि की है कि मार्क वुड और क्रिस वोक्स अपनी-अपनी चोटों से उभर चुके हैं और गेंदबाजी का मोर्चा संभालने के लिये तैयार हैं।

इंग्लैंड ने पिछले टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, और इस बार वह अक्टूबर 22 को अपना अभियान शुरू करते हुए अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेगी।

सम्बंधित जानकारी

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

लखनऊ को हराने के बाद प्लेऑफ के लिए बोले ऋषभ पंत

गौतम ने ये क्या कह दिया? दिग्गज क्रिकेटरों को सुनाई खरी खोटी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

चोटिल रबाडा IPL से स्वदेश लौटे, क्या T20 World Cup पर होगा असर?

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात SRPF जवान ने की सरकारी बंदूक से आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

भाई गूगल फॉर्म कौन भेजता है यार? हजारों लोगों ने भरे हेड कोच बनने के लिए फॉर्म, BCCI को किया ट्रोल

अगला लेख