कप्तान केन की धीमी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 200 रन

Webdunia
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:11 IST)
फिन एलेन और डेवॉन कॉन्वे की जबरदस्त शुरुआत के बदौलत न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले में 200 रन बना लिए। न्यूजीलैंड टीम की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ने ही 23 रनों पर 23 गेंदो की धीमी पारी खेली।सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली।  

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन यह योजना उन पर ही उलटी पड़ गई। ऐलेन ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 42 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को चार ओवर में 56 रन पर पहुंचा दिया। जॉश हेज़लवुड ने हालांकि पांचवें ओवर में उन्हें आउट करके रनों की रफ्तार कुछ हद तक कम की।

कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर डेवन कॉनवे के साथ 69 रन की साझेदारी की और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए। ग्लेन फ़िलिप्स (12) भी कुछ देर बाद हेज़लवुड का शिकार हुए जबकि दूसरे छोर से कॉनवे ने अपना सातवां टी20 अर्द्धशतक पूरा किया। कॉनवे ने 58 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 92 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर न्यूज़ीलैंड को 200/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिये हेज़लवुड ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि एडम ज़ैम्पा ने 39 रन देकर एक विकेट निकाला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख