T20 World Cup Qualifier के नतीजों के बाद भारत को होगा बड़ा फायदा, 2 कमजोर टीमें आई ग्रुप में

WD Sports Desk
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (18:52 IST)
टी-20 विश्वकप में क्वालिफायर के नतीजों के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस खासे खुश होंगे। वह इस कारण क्योंकि 2 कमजोर टीमें भारत के ग्रुप में आ गई है। इससे भारत का ग्रुप थोड़ा आसान लग रहा है और टीम के सेमीफाइनल में जाने की संभावना थोड़ी बड़ी हुई लग रही है।

यूएई ने डेविड वीज़े (55) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद नामीबिया को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को सात रन से मात दी थी।  यूएई ने जहां टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की थी, वहीं नीदरलैंड ने इस जीत के दम पर टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में प्रवेश कर लिया था।

इस मैच से पहले ही  ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 163 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में नीदरलैंड नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी थी। लेकिन सिर्फ 16 रनों की हार के कारण नीदरलैंड क्वालिफायर ग्रुप बी की दूसरी टीम बनी और भारत के ग्रुप में उसे दाखिला मिला। इससे पहले नीदरलैंड ने नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात को मात दी थी।

जिम्बाब्वे बनी ग्रुप की शीर्ष टीम, भारत के ग्रुप में आई।

जहां ग्रुप बी की दूसरी टीम भारत में जानी थी तो ए ग्रुप की पहली टीम भारत के ग्रुप में जानी थी। जिम्बाब्वे ने आयरलैंड और स्कॉटलैंड को हराकर पहली बार टी-20 विश्वकप के सुपर 12 में जगह बनाई। टीम ग्रुप की शीर्ष टीम रही।ग्रुप की दूसरी टीम आयरलैंड ने आज ही वेस्टइंडीज को हराकर सुपर 12 में जगह बनाई जहां ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमें है।

भारत का कैसे हुआ फायदा ?

नामिबिया की श्रीलंका पर जीत के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीलंका भारत के ग्रुप में आएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका ने अगले मैच में यूएई को 73 रनों से हराकर रन रेट बहुत ऊपर बढ़ा ली और नामिबिया नीदरलैंड से हार गई। कल नामिबिया के पास मौका था सुपर 12 में आने का लेकिन यूएई के खिलाफ 7 रनों से हार ने उसका सफर समाप्त कर दिया।

वैसे तो पहले ही दिन से टी-20 विश्वकप में उलटफेर हुए हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दो कमजोर टीमें भारत के ग्रुप में आई है। ग्रुप में पहले से ही बांग्लादेश की टीम है जिसका एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे में भारत अगर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज कर ले तो उसके सेमीफाइनल का टिकट पक्का है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख