पिछले साल जहां से कहानी खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगा T20 World Cup, भिड़ेंगे पड़ोसी

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (20:40 IST)
सिडनी: गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूज़ीलैंड के बीच शनिवार को मुकाबले से इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण की शुरुआत होगी।संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की धीमी पिचों पर सबको चौंकाते हुए ट्रॉफी उठाने वाली ऑस्ट्रेलिया घरेलू मैदानों पर और भी मज़बूत हो जाती है। दूसरी ओर, पिछले चार सालों में तीन आईसीसी प्रतियोगिताओं के फाइनल खेल चुकी न्यूज़ीलैंड की क्षमता परिचय की मोहताज नहीं।

दोनों ही टीमों के कप्तान लंबे समय से बड़े रन बनाने में असफल हो रहे थे, लेकिन केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला फाइनल में जबकि ऐरन फिंच ने भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में अर्द्धशतक जड़कर अच्छे संकेत दिये हैं।

संभवतः अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भले ही तेज़ रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वह कीवी टीम को आवश्यक अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा विलियमसन, जेम्स नीशम और डैरिल मिशेल कीवी मध्यक्रम को मज़बूत बनाते हैं।

ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के बड़ मैदानों पर न्यूज़ीलैंड के लिये कारगर साबित हो सकती है, जबकि 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले लोकी फर्ग्यूसन का उछाल भरी विकेटों पर बल्लेबाजों को परेशान करना तय है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर जॉश इंगलिस के चोटग्रस्त होने के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को स्क्वाड में शामिल किया है। ग्रीन अगर पिछले टी20 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने उतरते हैं तो यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाने की क्षमता रखती है।

पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क की तिकड़ी से पार पाना हर टीम के लिये मुश्किल होगा, हालांकि स्टार्क की क्षमता इस बात पर निर्भर करेगी कि कप्तान फिंच पावरप्ले में उनका कितना प्रयोग करते हैं। 'डार्क हॉर्स' ऐडम ज़ैम्पा भी इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और वह मध्यक्रम में रनगति पर लगाम लगाने की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस की हरफनमौला जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को प्रबल बनाने के अलावा टीम को तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प भी प्रदान करती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 14 बार आमने-सामने आये हैं। कंगारुओं ने 10 बार जीत का परचम लहराया है जबकि न्यूज़ीलैंड को केवल चार बार जीत नसीब हुई है। टी20 विश्व कप में हालांकि यह टीमें केवल दो बार भिड़ी हैं और दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता है।

सिडनी में शनिवार को बारिश के शदीद आसार हैं। ऐसे में पिच धीमी पड़ सकती है और ओवर भी घटने की आशंका है। दोनों टीमों के स्पिनर इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के पास सोढ़ी-सैंटनर की जोड़ी मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ज़ैम्पा का साथ देने के लिये ऐश्टन ऐगर को भी एकादश में शामिल करने पर विचार करेगी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 विश्व कप मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख