टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' देखने के 5 कारण

Webdunia
गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (16:36 IST)
राजान शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2009 में पहली बार टीवी पर आया था और तब से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इसकी शुरुआत अक्षरा और नैतिक के साथ हुई थी फिर कार्तिक और नायरा ने कहानी को आगे बढ़ाया। अब नायरा के दुखद अंत के बाद, उनके लुक जैसी दिखने वाली सीरत कार्तिक के साथ कहानी को आगे ले जाएंगी।

 
इस शो में भारत के दो सबसे पसंदीदा युवा कलाकार शिवांगी जोशी और मोहसिन खान मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में सीरत और उसके परिवार के शो में प्रवेश करने के बाद कहानी बदल गई। शो में नई कहानी के साथ ही ऐसे पांच और कारण हैं जो यह बताते हैं की इस शो को मिस नहीं करना है।
 
1. शो की कहानी, संवाद और निर्देशन ने इसे सबसे उपर रखा है। निर्देशक राजन शाही और उनके कुट प्रोडक्शंस की शानदार टीम ने दर्शकों को 12 साल तक इस शो में रुझाए रखा। भावनात्मक संवाद, दिल को छूने वाली कहानी और सही दिशा ने शो से दर्शकों के दिल जीत लिए।
 
2. सीरत का किरदार बहुत ही दिलचस्प लिखा गया हैं। वह मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रही हैं और मैरी कॉम की तरह बनना चाहती हैं। सीरत अपनी दादी से बहुत प्यार करती हैं। शिवांगी ने खुद बताया कि उन्हें इस सीक्वेंस के लिए मुक्केबाजी का प्रशिक्षण लेने में दिक्कत आई। सीरत और नायरा भले ही बहुत अलग-अलग हो पर नायरा की तरह सीरत भी मुखर हैं। जो है चेहरे पर बोल देती हैं।

3. कायरा भी इस शो की टीआरपी का एक कारण हैं। सालों से कार्तिक और नायरा की जोड़ी को कायरा कहा जाता हैं। इस जोड़ी को दर्शक बड़ा पसंद करते हैं। राजन शाही उन्हें अपनी पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी भी कहते हैं। वहीं उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर बार-बार ट्रेंड करते रहते हैं। कायरा एक आइडल कपल के रूप में उभरा हैं। वे अपनी केमिस्ट्री के साथ  हमेशा एक-दूसरे का साथ देने के लिए भी जाने जाते हैं।
 
4. नई कहानी और नई कास्ट शो को नया मोड़ देते रहते हैं। नायरा की मौत के साथ शो में नया मोड़ आ गया है। यह शो अब सीरत उसके टूटे हुए परिवार और कार्तिक गोयनका परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है। गोयनका परिवार अभी भी नायरा की मौत से उभर रहे हैं।
 
5. यह शो टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पहली बार 12 जनवरी, 2009 को टीवी पर आया था। पिछले 12 वर्षों से अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैं। यह भारतीय टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। इसका श्रेय डायरेक्टर राजन शाही और उनकी कुट प्रोडक्शन की टीम को जाता हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 4 फिल्मों में टक्कर, बिना सितारों के भी क्या ये फिल्में कमाल कर पाएंगी?

सैयारा वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ पार, ऐसा करने वाली पहली लव स्टोरी, चेक करें डिटेल्स

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उठे सवाल, फिल्म के प्रोड्यसूर ने सूचना प्रसारण मंत्री से की मुलाकात

फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का दमदार टीज़र हुआ रिलीज: जंग, जज़्बा और बलिदान की कहानी

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को ऐसे बनाया जिम्मेदार: बजट से ज्यादा खर्च किया तो बर्तन धोने पड़ते थे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख