Tokyo Olympics को लगा $20 बिलियन का झटका, इस बड़ी कार कंपनी ने कैंसल किए अपने सभी विज्ञापन

Webdunia
बुधवार, 21 जुलाई 2021 (12:44 IST)
कोरोना के साये में हो रहे टोक्यो ओलंपिक को एक बड़ा कॉमर्शियल झटका लगा है। दरअसल, 2020 के टॉप स्पॉन्सर टोयोटा ने फैसला किया है कि वो ओलंपिक से जुड़ा कोई विज्ञापन टीवी पर नहीं चलाएगा और न ही कंपनी के प्रेसीडेंट अकीयो टोयोडा 23 जुलाई को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे।

हालांकि, टोयोटा ने टीवी विज्ञापन को रद्द करने के निर्णय के पीछे सही कारण का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने एड कैंपेन को 'Start Your Impossible' से पेश किया था। इसे विशेष तौर पर ओलंपिक खेलों के लिए डिजाइनर किया गया था।

इससे पहले टोयोटा के ऑपरेटिंग ऑफिसर जून नगाटा ने कहा कि, ओलंपिक के लिए जापानी नागरिकों के साथ सकारात्मक तालमेल बिठाना मुश्किल होता जा रहा है। नगाटा ने जापानी मीडिया से कहा कि, यह एक ओलंपिक में बदल रहा है जो विभिन्न तरीकों से समझ नहीं आ रहा है।

जापान के सबसे बड़े ऑटोमेकर टोयोटा के शुक्रवार को होने वाले ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से ठीक पहले इस फैसले को एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। ओलंपिक और पैरलंपिक में भाग लेने वाले लगभग 200 एथलीट टोयोटा से जुड़े हुए हैं। इसके बात को ध्यान में रखने के बाद भी टोयोटा ने यह फैसला किया। 

टोयोटा के इस फैसले के बाद टोक्यो ओलंपिक को लगभग 20 बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ है।

जापानी मीडिया के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में ओलंपिक गेम्स ऑफिशियल्स और वीआईपी और प्रायोजकों समेत 1000 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली है। इसमें 60 से ज्यादा कंपनियों ने टोयोटा ओलंपिक में 3.3 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। टोयोटा ने खुद इसमें 500 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

बता दें कि, साल 2019 में कंपनी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कुल 3,700 मोबिलिटी प्रोडक्ट देने का ऐलान किया था। इसमें 90 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल थी। इसमें एक्सेसबल पीपर मोवर और ई-पैलेट और टोयोटा का Concept-i भी शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख