ओलंपिक में 1 दिन में भारत ने जीते 2 मेडल, यह 5 रिकॉर्ड बने पहली बार

Webdunia
शनिवार, 7 अगस्त 2021 (19:45 IST)
टोक्यो ओलंपिक में आज बहुत कुछ पहली बार हुआ। यह एक सपना ही है कि भारत ने किसी ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। शुरुआत के पहले दिन मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया तो अंत में  पहलवान पुनिया के दांव पेच और नीरज चोपड़ा का भाला सही जगह लगा। देखते हैं आज भारत के लिए ओलंपिक के दिन क्या क्या पहली बार हुआ।
1) भारत पहली बार ओलंपिक में एक दिन में दो मेडल जीता। पहले बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हराया और अंत में शनिवार के स्टार रहे नीरज चोपड़ा जिन्होंने पहले दो प्रयास में 87 मीटर तक भाला फेंका। उनकी बराबरी आज जैवलिन थ्रो में कोई नहीं कर पाया। उनमें और सिल्वर मेडलिस्ट में 1 मीटर का अंतर रहा। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही राज्य के दो खिलाड़ियों ने एक ही दिन में ओलंपिक में मेडल जीता हो। आज भारत का तिरंगा दो बार पोडियम पर लहराने वाले खिलाड़ी हरियाणा से हैं। 
<

From Jhajjar to Japan! 

Relive the moment as #IND grappler Bajrang Punia defeated #KAZ’s Daulet Niyazbekov to win his FIRST Olympic medal and India’s 6th #Tokyo2020 medal! #UnitedByEmotion | #StrongerTogether| #BestOfTokyo | #Wrestling pic.twitter.com/WaXo3wPYXk

— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 7, 2021 >
2) ऐसा पहली बार हुआ जब ओलंपिक में भारत के उद्घाटन समारोह और समापन समारोह के ध्वजवाहक ने मेडल जीता हो। उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह थे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में पुरुष हॉकी टीम को ब्रोन्ज जिताया। हालांकि उनके साथ ध्वज लेकर चल रही मैरी कॉम मेडल जीतने में नाकाम रही। समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक बजरंग पुनिया होंगे जो आज कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीत चुके हैं। 
 
3) पहली बार भारत ने एथलेटिक्स में अपना खाता खोला। करीब 100 से ज्यादा सालों के इतिहास में भारत एथलेटिक्स में मेडल पाने के लिए तरस रहा था। पीटी उषा चूकी, मिल्खा सिंह चूके, अंजू बॉबी जॉर्ज लौंग जंप में चूकी। लेकिन आज सूबेदार नीरज चोपड़ा नहीं चूके। 
<

THE THROW THAT WON #IND A #GOLD MEDAL #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/F6xr6yFe8J

— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 7, 2021 >
4) पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने ओलंपिक के पहले दिन और अंतिम दिन मेडल जीता हो। पहले दिन मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सफलता दिलाई थी और अंतिम दिन तो बजरंग पुनिया और नीरज चोपड़ा दोनों ने मेडल दिलाए।
5) पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने तीनों तरह के मेडल ओलंपिक में जीते हों। इससे पहले लंदन 2012 में भारत ने 2 रजत और 4 कांस्य पदक जीते थे और बीजिंग 2008 में भारत ने 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते थे। यह ओलंपिक में पहला मौका है जब भारत ने स्वर्ण, रजत और कांस्य  तीनों पदक जीते हों। (वेबदुनिया डेस्क) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल