5 अंक है शुभ, भारत जीत सकता है 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल!

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (17:37 IST)
नई दिल्ली: ''पोडियम पर जन गण मन'',भारत इस बार के ओलंपिक खेलों में अच्छी संभावनाओं के साथ प्रवेश कर रहा है। बेंगलुरु के अंग्रेजी अक्षरों के पंडित श्रीकांत पोद्दार ने 'यूनीवार्ता' से कहा कि भारत में पंच तत्व की प्रधानता है भूमि , जल ,आग , आकाश और पानी । हमारे यहां मान्यता है इन पांचों से ही जीव की रचना हुई है , इस बार के खेल में 5 अंक की कुछ बातें हैं, जापान मे 5 अक्षर है, टोक्यो में 5 अक्षर है , 2021 साल के अंको का योग 5 है , 23 तारीख से शुरू है इसका योग 5 है और इंडिया में भी 5 अक्षर है।

 
पोद्दार ने बताया कि भारत ने ओलम्पिक में आज तक 28 पदक जीते हैं , 28 की संख्या अपने आप में दोहराव की संख्या होती है। 28 साल के बाद कैलेंडर में उन दिनों और तारीख का दोहराव होता है , नक्षत्र 28 अपने आप को दोहराता है , मोबाइल का रिचार्ज 28 दिन के बाद अपने आपको दोहराता है। क्रिकेट का एक दिवसीय वर्ल्ड कप भारत ने 28 साल के बाद फिर से जीता था । इस प्रकार भारत के इस बार अधिक पदक जीतने की संभावना अधिक है। एक अनुमान के अनुसर भारत 2 गोल्ड 3 सिल्वर और 7 ब्रांज जीत कर ला सकता है।

अंत में सारे खिलाड़ियों को रक्त की हर बूंद की दुआओं के साथ कहना चाहता हूँ कि ओलंपिक्स शब्द की स्पेलिंग को छोड के, अगर शब्द का विच्छेदन करें तो बनता है , आल ( म )पिक, अब इसे ऐसे भी देखा जा सकता है अगर एम का मतलब मैडल समझे तो ये बनेगा ऑल मेडल पिक। इस प्रकार सारे खिलाड़ियों से आशा है -पिक आल मैडल।
 
भारतीय खिलाड़ी और टीमें टोक्यो ओलंपिक 2020 की 18 खेल विधाओं में भाग लेंगी। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, नौकायन, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं।
 
इस बार ओलंपिक जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है । साल 2016 के रियो ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ी भेजे थे और टोक्यो ओलंपिक 2020 में 127 खिलाड़ी भेजे गए हैं। 
 
गौरतलब है कि नौकायान टीम, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, निशानेबाजी टीम के बाद अधिकतर खिलाड़ी शनिवार को दिल्ली से टोक्यो रवाना हुए थे और रविवार को टोक्यो पहुंच गए थे। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिती में सभी खिलाड़ियों को गर्मजोशी से विदाई दी गई थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख