टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों को भाया दाल पराठां, दूतावास ने मांगी 100 इलेक्ट्रिक केतली

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (13:17 IST)
टोक्यो:सोमवार को भारतीय ओलंपिक मेडल विजेता और मुक्केबाज मैरी कॉम ने एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह नाश्ते से पहले प्राथना कर रही थी। इसके बाद सभी फैंस को उत्सुक्ता हुई कि वहां पर भारतीय खिलाड़ियों का खान पान क्या भारत जैसा ही है या अलग प्रकार का खाना खिलाड़ियों को दिया जा रहा है।
<

Breakfast time..#TokyoOlympics2020 #Cheer4India pic.twitter.com/UVXx75qUmh

— M C Mary Kom OLY (@MangteC) July 19, 2021 >
टोक्यो ओलंपिक  के खेल गांव में डाइनिंग हॉल में दुनिया भर के व्यंजन परोसे जा रहे हैं जिनमें भारतीय दाल और परांठे भी शामिल है।भारतीय दल ने हालांकि उसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रया दी है। वही खिलाड़ियों की गर्म पानी की मांग के मद्देनजर भारतीय दूतावास से 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक केतली मांगी गई हैं।
 
खेल गांव में कमरों में केतलियां नहीं रखी गई हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण व्यक्तिगत संपर्क न्यूनतम रखने की कवायद में कमरों की सफाई तीन दिन में एक बार होगी। भारत के अधिकांश खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंच गए और खेल गांव में दो दिन बिता चुके हैं।
 
भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम वर्मा ने सोमवार को बताया, ‘केतलियों की खिलाड़ियों को जरूरत है। उन्हें सुबह गर्म पानी पीना होता है. हमने भारतीय दूतावास से इसका बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है।’ टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कमरे अच्छे हैं लेकिन रविवार से उनकी सफाई नहीं हुई है। इस पर वर्मा ने कहा, ‘संपर्क न्यूनतम रखने के लिये स्थानीय आयोजन समिति हर तीन दिन में सफाई कराएगी। किसी को रोज सफाई की जरूरत है तो कह सकते हैं। तौलिये रोज बदले जा सकते हैं।’
 
टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने बताया कि उन्हें खाने और अभ्यास की सुविधा से कोई दिक्कत नहीं है। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि देसी खाना बेहतर हो सकता है। साथियान ने कहा, ‘मैंने कल दाल और परांठा खाया जो अच्छा था।’ वहीं अधिकारी ने कहा, ‘मैं भारतीयों से कांटिनेंटल या जापानी खाना चखने के लिए कहूंगा। भारतीय खाना औसत है और कई बार कच्चा भी होता है।’
 
वर्मा ने हालांकि कहा, ‘दूसरे देश में आने पर वहां की संस्कृति को अपनाना चाहिए जिसमें खान-पान भी शामिल है। यहां अच्छा भारतीय खाना परोसा जा रहा है। अब जो अपने देश में मिलता है, उससे तुलना नहीं की जानी चाहिए।’ अधिकांश खिलाड़ियों को रोज जांच किट दी जा रही है ताकि अभ्यास पर जाने से पहले वे आईओए अधिकारियों को कोरोना जांच के लिए नमूने दे सकें।
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया