Tokyo Olympics: तीरंदाजी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी

Webdunia
शनिवार, 24 जुलाई 2021 (15:29 IST)
टोक्यो: ऐन मौके पर बनाई गई दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरिया से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई।

पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका को कोरिया ने 6-2 से हराया। दीपिका आठ में से एक भी तीर पर परफेक्ट 10 स्कोर नहीं कर सकी। वहीं, जाधव ने तीन परफेक्ट 10 के बाद चौथे सेट में छह स्कोर कर दिया।

पुरूषों के रैंकिंग दौर में शुक्रवार को खराब स्कोर के बाद भारत ने दीपिका के साथ उनके पति अतनु दास की बजाय जाधव को मिश्रित युगल में उतारने का फैसला किया। एक महीना पहले ही दास और दीपिका ने पेरिस विश्व कप में मिश्रित युगल में स्वर्ण जीता था।

पहले सेट में भारतीय जोड़ी एक भी बार 10 स्कोर नहीं कर पाई और कोरिया की अन सान तथा किम जे दियोक की जोड़ी ने उन्हें 35-32 से हराया। दूसरे सेट में जाधव ने दो बार 10 स्कोर करके भारत को मुकाबले में लौटाने की कोशिश की लेकिन दीपिका का स्कोर 8 और 9 रहा। टीम दूसरा सेट 37-38 से हार गई।



तीसरे सेट में भारतीयों ने तीन नौ और एक आठ स्कोर किया। अन सान ने आखिरी तीर पर आठ स्कोर करके भारत को एकमात्र सेट जीतने दिया। भारत को चौथे सेट में एक और जीत की जरूरत थी लेकिन जाधव छह ही स्कोर कर पाये।

इससे पहले चीनी ताइपै को हराकर भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

मिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलंपिक में खेली जा रही है।

पिछला मुकाबला जीतने के बाद दीपिका ने कहा था, ‘‘मैं अतनु के साथ खेलना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालात चाहे जो भी हो, मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं दुखी हूं कि मिश्रित युगल में वह मेरे साथ नहीं है।’’

पहले सेट में भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दो बार 8 के स्कोर से उन्होंने पहला सेट 35-36 से गंवा दिया। दूसरे सेट में वापसी करते हुए उन्होंने स्कोर 38-38 किया। तीसरे सेट में जाधव फॉर्म में लौटे और 40 में से 40 स्कोर करके भारत ने बराबरी की। निर्णायक सेट में दो दो निशानों के बाद स्कोर 17-19 था। आखिरी दो निशानों पर चीनी ताइपै की जोड़ी ने 8 और 9 स्कोर किया जबकि दीपिका और जाधव दोनों ने परफेक्ट 10 स्कोर किया।

दक्षिण कोरिया को तीरंदाजी में पहला स्वर्ण

पारंपरिक तीरंदाजी महाशक्ति दक्षिण कोरिया ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। आन सान और किम जे देवक की जोड़ी ने तीरंदाजी के मिश्रित टीम फाइनल में नीदरलैंड के गैब्रिएला श्लोसेर और स्टीव विजलर को 5-3 से हराकर देश को पहला स्वर्ण दिलाया। नीदरलैंड को रजत, जबकि मेक्सिको ने कांस्य पदक जीता।1988 में ओलंपिक में आने के बाद से दक्षिण कोरिया ने तीरंदाजी टीम प्रतियोगिताओं में अब तक 17 पदक जीत हैं, जिसमें 14 स्वर्ण हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख