Festival Posters

भाजपा की 'सबरीमाला सुरक्षा रथयात्रा' के जवाब में कांग्रेस की 'पदयात्रा'

Webdunia
कन्नूर। केरल के कसारगौड में गुरुवार को सबरीमाला मुद्दे को लेकर निकाली गई भारतीय जनता पार्टी की 'सबरीमाला सुरक्षा रथयात्रा' को सियासी माना जा रहा है। इस यात्रा पर पथराव होने की घटना भी सामने आई है।


गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में कर्नाटक विधानसभा के विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई। मधुर सिद्धि विनायक मंदिर से इसका नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरण पिल्लई और भारत धर्म जन सेना प्रमुख तुषार वेलपल्ली कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कई नेता अलग-अलग जिलों से रैलियों का नेतृत्व करेंगे, जो 15 नवंबर को पथनमथिट्टा में खत्म होगी जहां सबरीमाला स्थित है।

सबरीमाला संरक्षण यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सबरीमाला में तनाव खत्म करने के लिए राज्य सरकार से फौरन हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केरल सरकार को अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए और सबरीमाला में गतिरोध खत्म करने के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए। सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केरल में सियासी हंगामा जारी है।

अब कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाना चाहती है। उसने भी एक पदयात्रा निकाली है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी चाहती हैं कि मंदिर में परंपरा के मुताबिक, 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे। पेरला से कांग्रेस ने अपनी पदयात्रा शुरू की। इसकी शुरुआत केरल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख के. सुधाकरन ने की। कांग्रेस पांच अलग-अलग शहरों में मार्च निकालेगी।

केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि यात्रा के दौरान कांग्रेस लोगों को ये बताएगी कि किस तरह से सबरीमाला मुद्दे को सत्तारुढ़ माकपा और भाजपा ने राजनीतिक रंग दिया। उल्लेखनीय है कि सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई होगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान

Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

E-Passport भारत में लॉन्च, कौन कर सकता है एप्लाई, कितनी है फीस, कैसे होती है प्रोसेस, किन डॉक्टूमेंट्‍स की जरूरत, क्या है फायदा, सारे सवालों के जवाब

नहीं जानते कब वह रेप कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दें

ट्रंप की ग्रीनलैंड 'कब्जे' की धमकी से NATO में हड़कंप: क्या टूटने की कगार पर है सैन्य गठबंधन?

सभी देखें

नवीनतम

मर्द की मानसिकता ने पेंटिंग को भी नहीं छोड़ा, ग्‍वालियर में कलाकृतियों के साथ भी कर डाला दुष्‍कर्म

LIVE: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का सवाल, ED सिर्फ विपक्ष के लिए ही क्यों?

राहुल गांधी ने विदेश से लौटते ही भाजपा पर किया करारा हमला, कहा भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह की

IPAC: कैसे काम करता है ममता बनर्जी का सीक्रेट वेपन, जिसे छूने पहुंची ED तो अमित शाह पर भड़की दीदी!

ट्रंप का भारत को दोहरा झटका: रूसी तेल पर 500% टैरिफ बिल को हरी झंडी, सोलर अलायंस से अमेरिका बाहर

अगला लेख