Festival Posters

यूक्रेन: रूसी ड्रोन हमलों ने छीनी नन्हीं जिन्दगियां, यूनीसेफ़ हुआ खफा

UN
मंगलवार, 19 अगस्त 2025 (18:06 IST)
यूक्रेन के ख़ारकीव और ज़ैपोरिझझिया शहर पर रूस द्वारा रात में किए गए ड्रोन हमलों में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए हमलों की कड़ी निन्दा की है।

यूनीसेफ़ ने कहा है कि यूक्रेन में क्रूर हमलों के कारण एक बार फिर मासूम ज़िन्दगियां ख़त्म हो गईं। आबादी वाले क्षेत्रों पर हमले बन्द किए जाएं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की कुछ योरोपीय नेताओं के साथ अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन पहुंचे, जहां उनकी मुलाक़ात अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से होनी है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इससे पहले शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सम्भावित शान्ति समझौते के मुद्दे पर बातचीत की थी।

ख़ारकीव में तबाही : यूक्रेनी अधिकारियों ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें ख़ारकीव के एक आवासीय परिसर की ऊपरी मंज़िलों और छत का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त नज़र आया। रूस की सीमा से महज़ 30 किलोमीटर दूर स्थित ख़ारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह शहर 24 फ़रवरी 2022 को शुरू हुए रूसी आक्रमण के बाद से लगातार निशाने पर रहा है।

दक्षिणी शहर ज़ैपोरिझझिया पर हुए एक अन्य हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए।  यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक़ उन्होंने रातभर में दागे गए 88 ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर दिया।

बढ़ते ड्रोन हमले : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन (HRMMU) की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई 2025 में नागरिक हताहतों की संख्या, मई 2022 के बाद सबसे अधिक रही। इस दौरान 286 लोगों की मौत हुई और 1 हज़ार 388 लोग घायल हुए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई बमबारी से हताहतों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई, जबकि कम दूरी के ड्रोन हमलों से 24 प्रतिशत मौतें और घायल होने के मामले दर्ज किए गए। आम लोगों के हताहत होने की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से उन इलाक़ों में हुई, जो यूक्रेनी सरकार के नियंत्रण में हैं।

सैन्य कार्रवाइयां तेज़ : यह स्थिति दिखाती है कि रूसी सेना ने मोर्चे पर अपनी सैन्य कार्रवाइयां और तेज़ कर दी हैं। जुलाई में लम्बी दूरी की मिसाइल के हमलों से लोगों की मौतों की संख्या जून की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम रही, लेकिन ये संख्या अब भी राजधानी कीएव ख़ारकीव और नीपर के शहरों में कुल हताहतों का लगभग 40 प्रतिशत थी। वहीं, कम दूरी के ड्रोन हमले आम लोगों की मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण बने। सिर्फ़ जुलाई में ही 64 लोगों की मौत और 337 लोग घायल हुए। आम लोगों के हताहत होने की घटनाएं, यूक्रेन के 18 क्षेत्रों और राजधानी कीएव में दर्ज की गईं हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ISRO कर रहा बड़ी तैयारी, Chandrayaan-4 करेगा कमाल, 7 सैटेलाइट होंगे लांच

महाराष्ट्र में CM फडणवीस का तगड़ा दांव, उद्धव ठाकरे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में सरकार गठन की तैयारियां तेज, कौन होगा मुख्‍यमंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर होगा मंथन, तेजस्वी ने राजद विधायकों की बुलाई बैठक

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य के आरोपों से मचा सियासी तूफान, कौन हैं तेजस्वी के करीबी रमीज नेमत

सभी देखें

नवीनतम

शेख हसीना पर फैसले से पहले बांग्लादेश में हिंसा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

LIVE: नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, PM मोदी भी समारोह में होंगे शामिल

कैसे बचाए जा रहे हैं भारत के अनोखे रेड पांडा

1857 के प्रथम स्वातंत्र्य समर का केंद्रबिंदु था उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ

अगला लेख