'गुरु-चेला' देख रहे यूपी को बर्बाद करने के सपने : मायावती

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (15:58 IST)
देवरिया (उप्र)। 'बुआ-भतीजे' की उपमा से अकसर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर रहने वालीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को 'गुरु-चेला' कहकर संबोधित किया। मायावती ने कहा कि गुरु-चेला मिलकर उत्तरप्रदेश को बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं।
 
मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि गुरु और चेले ने मिलकर पूरे देश को बर्बाद कर दिया। गुरु यानी मोदी और चेला यानी शाह। अब ये दोनों मिलकर उत्तरप्रदेश को भी बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं। अमित शाह को एक बार फिर 'कसाब' बुलाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अमित शाह से बड़ा कोई कसाब यानी आतंकी नहीं हो सकता है। खुद गुजरात खास गवाह है जिसे ध्यान में रखकर आपको (मतदाताओं को) भाजपा के इस कसाब का यानी आतंकी का यहां कतई भी राज नहीं आने देना है।
 
मायावती यहां भी मुसलमानों को बसपा के पक्ष में वोट देने के फायदे बताने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को भी एकतरफा वोट बसपा को देना है, जिसका (बसपा) अपना दलित बेस वोट पूरी तरह एकजुट है और भाजपा को हराने के लिए सक्रिय और तत्पर है। इस वोट में विशेषकर मुस्लिम समाज का वोट जुड़ जाने से भाजपा को इसका जबर्दस्त नुकसान पहुंच जाएगा और भाजपा प्रदेश की सत्ता पर किसी भी कीमत पर काबिज नहीं हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री मोदी हों या अमित शाह भी... वे यहां श्मशान घाट और कब्रिस्तान, कसाब, कत्लखाने तथा गुजरात के गधों आदि की घिनौनी राजनीति करने के साथ-साथ प्रदेश के लिए अब दूध व दही की नदियां बहाने की आड़ में फिर से लोकसभा चुनाव की तरह अच्छे दिन की हवा-हवाई बातें क्यों न कर लें, प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। (भाषा)
 
Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

इसराइल पर फ़लस्तीनियों को तरह- तरह की यातनाओं के आरोप, जांच की उठी मांग

आतंकी दहशत के बीच अनंतनाग, राजौरी व पुंछ जिलों में कल होगा मतदान, सुरक्षा प्रबंध कड़े

ग़ाज़ा में सहायता के अभाव में पसरने लगी बीमारियां, राहत नहीं मिली तो बढ़ेगा संकट का ग्राफ

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे 6 श्रद्धालु

live : जयराम रमेश के पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या हिमाचल रैली में देंगे जवाब?

अगला लेख