आरक्षण पर फिर बोला संघ, बढ़ाई भाजपा की मुश्किल

Webdunia
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (19:07 IST)
जयपुर। उत्तरप्रदेश चुनाव से ठीक पहले आरक्षण का विरोध कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बार फिर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 
उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव से पहले भी संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण के खिलाफ बयान दिया था, जिसे विरोधी पार्टियों ने हाथोंहाथ लिया था। बिहार चुनाव में इसका खामियाजा भी भाजपा को उठाना पड़ा था। राजद और जदयू ने चुनावी सभाओं में इस बयान को जमकर भुनाया और भाजपा के खिलाफ चुनाव में माहौल बनाने में मदद मिली। 
 
जयपुर लिटरेचर फेस्टिबल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने भी आरक्षण पर बयान देकर यूपी चुनाव से पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वैद्य ने कहा कि संघ तय सीमा से ज्यादा आरक्षण के पक्ष में नहीं है। इस पर पुनर्विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी जिस वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलना था, वह नहीं मिल पाया। आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है। अत: आरक्षण के आधार पर समाज में भेदभाव समाप्त होना चाहिए।
 
वैद्य के मुताबिक सबको समान अधिकार और सामान शिक्षा मिलनी चाहिए, इसलिए एक वक्त के बाद आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि अंबेडकर भी हमेशा के लिए आरक्षण के पक्ष में नहीं थे। भाजपा के लिए वैद्य का ये बयान बड़ी मुसीबत बन सकता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार ऐसे राज्य हैं, जहां चुनाव जातिगत समीकरण अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

वैध के बयान का विरोध शुरू : आरक्षण पर मनमोहन वैद्य के बयान के साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कहा कि आरएसएस और भाजपा आरक्षण विरोधी हैं। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हम आरक्षण के साथ हैं, आरएसएस दलित विरोधी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि संघ अंटशंट बक रहा है। 

बयान पर दी यह सफाई : मनमोहन वैद्य ने इस बयान पर सफाई दी है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। इसे खत्म करने की बात कही थी। इससे अलगाववाद बढ़ता है। दलितों-पिछड़ों को आरक्षण मिलता रहे। 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा

अगला लेख