Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब थाने में फूट-फूट कर रोए BSP नेता, अंतिम समय में कटा टिकट

हमें फॉलो करें जब थाने में फूट-फूट कर रोए BSP नेता, अंतिम समय में कटा टिकट
, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (18:01 IST)
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इस बीच बसपा नेता अरशद राणा ने आरोप लगाया है कि उनसे टिकट के नाम पर 67 लाख रुपए हड़प लिए गए हैं। पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन अंतिम समय में टिकट काट दिया गया। राणा ने पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोते हुए बसपा के एक पदाधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है।

खबरों के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल सीट से टिकट कटने पर बसपा नेता अरशद राणा ने आरोप लगाया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को 2 वर्ष पहले टिकट के लिए 67 लाख रुपए दिए थे, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया और रुपए भी वापस नहीं किए गए।

बसपा नेता अरशद राणा ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने उनसे टिकट के नाम पर 67 लाख रुपए हड़प लिए हैं। राणा ने कहा कि राईन ने चरथावल विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान मेरे नाम की घोषणा भी की थी।
pic.twitter.com/HXYBsNG359

 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2022
अरशद राणा ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे आत्मदाह करेंगे। अरशद राणा ने बसपा के एक पदाधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

गौरतल‍ब है कि 2 दिन पहले देर रात को सलमान सईद ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। इसके बाद बसपा ने उन्हें चरथावल से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मायावती का खास चुनावी प्लान, जन्मदिन पर BSP की रणनीति का होगा एलान!