Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, देवी-देवताओं पर की थी अभद्र टिप्पणी

हमें फॉलो करें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, देवी-देवताओं पर की थी अभद्र टिप्पणी

अवनीश कुमार

, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (16:57 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री व बीजेपी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी से इस्तीफा देते ही मुश्किलें बढ़ने लगी हैं और उनके खिलाफ देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है।

सुलतानपुर में एमपीएमलए कोर्ट के दंडाधिकारी योगेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को 24 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता अनिल तिवारी ने देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ परिवाद दायर किया था।

इसमें बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर होना था लेकिन वे नहीं हुए। इसके बाद अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व केन्द्रीय श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है।
ALSO READ: लखनऊ और अहमदाबाद दोनों नई टीमों को अगले 10 दिनों में करना होगा खिलाड़ियों को साइन
अगली तारीख सुनवाई की 24 जनवरी 2022 सुनिश्चित कर दी। कल मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया था।

अब वे समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि 14 जनवरी को वे समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे लेकिन उससे पहले उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Assembly Election 2022: बसपा डिजिटल रूप से चुनाव मैदान में कूदने को तैयार