Chief Minister Youth Self Employment Scheme: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

अवनीश कुमार
Chief minister youth self employment scheme Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है।

इस योजना के तहत प्रदेश के युवा खुद के उद्योग खोल सकते हैं और दूसरे लोगो को भी रोजगार प्रदान कर सकते है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उन बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया जा रहा है जो शिक्षित हो और खुद का व्यवसाय खोलने के इच्छुक रहते है।
 
कौन ले सकता है योजना का लाभ : राज्य सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रुपए एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत 10 लाख रुपए है।

परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) दी जाती है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक प्रदेश के जनपद का स्थाई निवासी हो। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष होनी चाहिए। 
 
केवल ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन : इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऋण आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन https/moment.up.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में बने कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में मौजूद अधिकारियों से संपर्क कर योजना की जानकारी हासिल की जा सकती है। 
 
कौनसे डॉक्यूमेंट जरूरी हैं : उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं के पास आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शिक्षा प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नहीं किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र, कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबंधन पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो। जो भी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उससे संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है। इन सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ युवाओं को मिल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, अभी बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

अगला लेख