Chief Minister Youth Self Employment Scheme: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

अवनीश कुमार
Chief minister youth self employment scheme Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है।

इस योजना के तहत प्रदेश के युवा खुद के उद्योग खोल सकते हैं और दूसरे लोगो को भी रोजगार प्रदान कर सकते है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उन बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया जा रहा है जो शिक्षित हो और खुद का व्यवसाय खोलने के इच्छुक रहते है।
 
कौन ले सकता है योजना का लाभ : राज्य सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रुपए एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत 10 लाख रुपए है।

परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) दी जाती है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक प्रदेश के जनपद का स्थाई निवासी हो। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष होनी चाहिए। 
 
केवल ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन : इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऋण आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन https/moment.up.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में बने कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में मौजूद अधिकारियों से संपर्क कर योजना की जानकारी हासिल की जा सकती है। 
 
कौनसे डॉक्यूमेंट जरूरी हैं : उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं के पास आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शिक्षा प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नहीं किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र, कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबंधन पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो। जो भी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उससे संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है। इन सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ युवाओं को मिल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख