मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलेगा 20 लाख तक का ऋण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (14:21 IST)
PMMY scheme news : मोदी सरकार ने देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ऋण सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपए कर दी। इस संबंध में अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की जाएगी।
 
सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था कि उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की जाएगी, जिन्होंने तरुण श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है।
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी। इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आय-उत्पादक गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का आसान जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है।
 
किसे मिलता है लोन : कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है। Mudra Yojana Loan के तहत लोन ले सकता है। अगर कोई मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है और उसके लिए पैसे की आवश्कता है तो वह भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan) के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है। 
 
मिलते हैं तीन तरह के लोन : इस योजना में आवेदक को तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। किशोर लोन : किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। तरुण लोन : तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है।
 
कैसे ले सकते हैं लोन : पीएमएमवाई के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा। अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको पीएमएमवाई (PMMY) लोन मंजूर करता है। 
 
कामकाज की प्रकृति के हिसाब से बैंक मैनेजर आपसे Mudra Loan लेने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए कह सकता है। यानी आप जो कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उसका पूरा ब्योरा आपको प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। मुद्रा ऋणों का लाभ उठाने के लिए कोई एजेंट या मध्यस्थ नहीं जुड़ा हुआ है।
 
mudra लोन की वेबसाइट के मुताबिक लोन लेने के इच्छुक मुद्रा के एजेंट बताने व्यक्तियों से सावधान रहें। क्योंकि वे इससे धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते हैं। इस योजना से जुड़े सामान्य प्रश्नों की जानकारी www.mudra.org.in/FAQ से भी ले सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

कमला हैरिस की पार्टी के भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मिले नस्ली संदेश

अमेरिकी सांसद की ट्रंप से अपील, लोगों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की है जरूरत

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला, हां, मैंने ही करवाए थे लेबनान पेजर अटैक

LIC Policy में बदलाव को लेकर सांसद ने जताई चिंता, सीतारमण को लिखा पत्र

देश के नए CJI बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जानिए क्यों हो रही चर्चा?

अगला लेख