ICICI बैंक का ग्राहकों को बड़ा झटका, ATM और कैश ट्रांजैक्शन पर बढ़ी फीस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 13 अगस्त 2025 (15:26 IST)
ICICI bank news in hindi : देश के प्रमुख निजी बैंक ICICI ने 1 अगस्त 2025 से सेविंग्स अकाउंट धारकों को बड़ा झटका देते हुए कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, एटीएम के इस्तेमाल के नियमों और चार्जेस में भी बदलाव किया है। बैंक का दावा है कि बढ़ते ऑपरेशनल खर्च और नकद लेनदेन पर निर्भरता घटाने के लिए यह कदम उठाया गया है। ALSO READ: ICICI बैंक का बड़ा फैसला, मिनिमम बैलेंस 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया
 
बैंक ने कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी है। अब महीने में केवल 3 बार बैंक में जमा या निकासी मुफ्त होगी। चौथी ट्रांजैक्शन से हर बार 150 रुपए शुल्क देना होगा। इसी तरह मासिक 1 लाख तक नकद लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं है। इसके ऊपर हर 1,000 पर 3.5 रुपए या न्यूनतम 150 रुपए (जो ज्यादा हो) शुल्क वसूला जाएगा। थर्ड पार्टी कैश जमा/निकासी की सीमा 25,000 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है।
 
ATM से नकद निकालने के नियमों में भी बदलाव किया गया है। मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के ATM से 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो में 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी। इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपए और नॉन-फाइनेंशियल (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) पर 8.5 रुपए शुल्क लगेगा।
 
बैंक ने कई अन्य सेवाओं के चार्ज भी संशोधित किए हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे के बाद या छुट्टियों में 10,000 रुपए से ज्यादा कैश जमा करने पर 50 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। डिमांड ड्राफ्ट पर 1,000 रुपए पर 2 रुपए शुल्क (न्यूनतम 50 रुपए, अधिकतम 15,000 रुपए) लगेगा।
 
डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क अब शहरी क्षेत्रों में 300 रुपए और ग्रामीण में 150 रुपए है। रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए 300 रुपए लगेंगे। SMS अलर्ट का शुल्क 0.15 रुपए प्रति संदेश (अधिकतम 100 रुपए प्रति तिमाही) रहेगा। ALSO READ: RBI का बैंकों को बड़ा निर्देश, बैंक खातों और लॉकर से संबंधित दावों का 15 दिन के अंदर निपटान नहीं करने पर देना होगा मुआवजा
 
हालांकि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या UPI के जरिए NEFT और IMPS ट्रांजैक्शन पूरी तरह मुफ्त हैं। वहीं ब्रांच से RTGS कराने पर 2 लाख से 5 लाख रुपए तक 20 रुपए और 5 लाख रुपए से ऊपर 45 रुपए शुल्क देना होगा।
 
गौरतलब है कि बैंक ने ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में बचत खातों के लिए न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस में 5 गुना की बढ़ोतरी कर दी है। अब 10,000 रुपए के स्थान पर ग्राहकों को इन खातों में न्यूनतम 50,000 रुपए रखना जरूरी होगा।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से भारत को कितना फायदा और कितना नुकसान

कितनी खतरनाक है पाकिस्तान की खूनी टुकड़ी BAT

भारत की पाकिस्तान को खुली चेतावनी, सुधर जाओ नहीं तो भुगतोगे

बिहार में SIR विवाद के बीच SC का निर्देश, वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम सार्वजनिक करे चुनाव आयोग

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

सभी देखें

नवीनतम

सपा विधायक पूजा पाल पार्टी से बर्खास्‍त, मुख्यमंत्री योगी की तारीफ पड़ी भारी

भोपाल की बड़ी झील को और विकसित किया जाएगा : मुख्यमंत्री मोहन यादव

SIR पर SC के फैसले पर बोले तेजस्वी यादव- यह पूरे विपक्ष की जीत

सेना ने सीमापार आतंकी ठिकाने तबाह किए, ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम हमले का जवाब दिया, राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन

राष्ट्रपति ने की वीरता पुरस्‍कारों की घोषणा

अगला लेख