बड़ी खबर, अगले महीने महंगा हो सकता है टर्म इंश्योरेंस, जानिए क्यों जरूरी है यह इंश्योरेंस प्लान...

Webdunia
शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (09:57 IST)
बीमा कंपनियां 1 अप्रैल से टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही हैं। अगर आपने अभी तक टर्म प्लान नहीं लिया तो नए वित्त वर्ष में आपको टर्म इंश्योरेंस 10 से 15 फीसदी महंगा मिल सकता है। आइए जानते टर्म प्लान से जुड़ी 10 खास बातें...
 
परिवार को पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा : टर्म प्लान का मूल उद्देश्य बीमा कवर प्रदान करना होता है एवं इस प्लान में प्रीमियम का संपूर्ण हिस्सा बीमा कवर में जाता है जिससे काफी कम प्रीमियम में पर्याप्त बीमा कवर प्राप्त किया जा सकता है। अतः परिवार को पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से टर्म प्लान लिया जाना चाहिए।
 
पूरा पैसा बीमा कवर में : जीवन बीमा के एंडोमेंट प्लान, मनी बैक प्लान, यूलिप प्लान आदि में प्रीमियम का अधिकतम हिस्सा निवेश में जाता है, जिससे बीमा कवर बहुत ही कम मिल पाता है जबकि टर्म प्लान में पूरा पैसा बीमा कवर में ही जाता है।
 
कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा: Term plan आपको कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। अगर आप 40 साल की उम्र में 50 लाख का बीमा लेना चाहते हैं तो इस पर आपको लगभग 8500 से 10000 रुपए प्रतिवर्ष का खर्च आएगा।
 
किसे लेना चाहिए टर्म प्लान : वास्तव में परिवार के उन सभी सदस्यों को टर्म प्लान लेना चाहिए जिनके पर परिवार आर्थिक रूप से निर्भर हो। आपको अपनी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना बीमा खरीदना चाहिए। टर्म प्लान 10, 15, 20, 25 या 30 साल के लिए लिया जा सकता है।
 
टर्म प्लान का प्रीमियम : टर्म प्लान का प्रिमियम आपकी उम्र, कवरेज की राशि और पॉलिसी की अवधि पर निर्भर करता है। अगर कोई व्यक्ति अपने करियर के शुरुआती दौर में ही टर्म प्लान ले लेता और उसकी अवधि ज्यादा रखता है तो उसकी प्रीमियम कम आएगी जबकि वह 40 की उम्र में इसे प्लान करता है तो उसे ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
 
इस तरह चुनें बेहतर प्लान : टर्म प्लान का चुनाव करते समय अधिकांश लोग केवल न्यूनतम प्रीमियम वाले प्लान पर जोर देते हैं। बेहतर टर्म प्लान का चुनाव करते समय हमें न्यूनतम प्रीमियम के साथ-साथ इंश्योरेंस कंपनी के सालवेंसी रेशो, क्लेम सेटलमेंट, ग्रिवियेन्स हैंडलिंग आदि पर भी ध्यान देना चाहिए।
 
राइडर्स पर भी दें ध्यान : टर्म प्लान के साथ कई राइडर्स बेचे जाते हैं। इनमें क्रिटिकल इलनेस, प्रीमियम से छूट, एक्सीडेंटल डेथ, परमानेंट या पार्शियल डिसेबिलिटी और इनकम बेनिफिट राइडर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है। इन्हें आप केवल बीमा के साथ ही खरीद सकते हैं।

नॉमिनी की जानकारी जरूर दें : टर्म प्लान लेते समय आपको अपने नॉमिनी की जानकारी जरूर देना चाहिए। इस स्थिति में पैसा उसी व्यक्ति को मिलता है जिसे आपने नॉमिनी नियुक्त किया है। साथ ही अपने परिजनों को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपने टर्म प्लान लिया है ताकि जरूरत के समय उन्हें इसका लाभ मिल सके।
 
लोग क्यों नहीं लेते टर्म प्लान : बाजार में टर्म प्लान के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव। टर्म प्लान में कम प्रीमियम होने की वजह से इसमें एजेंटों को मिलने वाला कमीशन भी काफी कम होता है साथ ही इसमें कोई रिटर्न नहीं मिलता। ऐसे में अधिकांश लोग मानते हैं कि यूलिप अथवा मनी बैक में बीमे के साथ रिटर्न भी मिल जाता है।
 
मैच्योरिटी पर कोई रकम नहीं मिलती : टर्म प्लान का पूरा पैसा बीमा कवर में ही जाता है अत: इसमें प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है। यही इस प्लान का ड्रा बैक भी है और विशेषता भी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

अगला लेख