मेरठ में महिला के साथ मनचले ने की गंदी हरकत, CCTV में कैद हुई छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 26 मई 2025 (21:05 IST)
मेरठ में एक शोहदे द्वारा महिला के गाल पर किस करने की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बाइक सवार शोहदा दिनदहाड़े बुर्का पहनी महिला से सड़क से गुजरते हुए अश्लील हरकत करता है, जिसके बाद पीड़ित महिला उसे जमकर गालियां सुनाती है, लेकिन मनचला वहां से फरार हो जाता है। यह पूरा वाकया क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मनचले की करतूत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक गली की है, जहां बुर्काधारी महिला एक बच्चे के साथ मार्ग से गुजर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार युवक बीच रास्ते में महिला के सामने आकर रुका और उसके गाल पर किस करके फरार हो गया। महिला ने उसकी इस गंदी हरकत का विरोध किया और जमकर बुरा-भला कहा, वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि तेरे घर में मां-बहन नहीं है। यह सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई।
ALSO READ: मेरठ में सौरभ राजपूत की क्यों हुई थी हत्या, पुलिस ने चार्जशीट में लगाया यह आरोप
पुलिस ने जैसे ही सोमवार की दोपहर वायरल वीडियो को देखा तो हैरान रह गई। आरोपी की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल में बाइक का नंबर दिखाई दिया, जिस पर मनचला सवार था, बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान सुहेल नाम के युवक के रूप में हुई। पुलिस ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा गली नंबर 16 में स्थित उसके घर पर दबिश देकर सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आरोपी सुहेल अपने लड़खड़ाते कदमों से बाहर आया, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि थाने में सुहेल की मेहमाननवाजी जमकर हुई है, जिसके चलते वह लड़खड़ा रहा है। पुलिस गिरफ्त में आरोपी ने अपनी गंदी हरकत पर पछतावा जताते हुए कान पकड़कर माफी मांगी। उसने कहा कि आगे कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ और अश्लीलता फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ALSO READ: नहीं पसंद थी मौलाना की दाढ़ी, क्लीन शेव देवर के साथ फरार हुई बेगम, मेरठ में चौंकाने वाला मामला
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहन-बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वायरल वीडियो के आधार पर चंद घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस सख्त सजा दिलाने के लिए मजबूत परैवी करेगी, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने से पहले दस बार सोचे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरठ में महिला के साथ मनचले ने की गंदी हरकत, CCTV में कैद हुई छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand : 5 लाख का इनामी माओवादी मुठभेड़ में ढेर, एक साथी को किया गिरफ्तार

पत्नी के साथ तेज हुई बाहुबली विधायक राजा भैया की लड़ाई, भानवी सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बेटी ने भी किया मां का समर्थन

PM मोदी ने किया पाकिस्‍तान पर करारा प्रहार, बोले- जो सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा उसका मिटना तय

अगला लेख