कोहरे का सितम, दृश्यता शून्य होने से हो रही हैं दुर्घटनाएं

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (11:36 IST)
हिमाचल प्रदेश की वादियों में हो रहे भारी हिमपात का असर अब उत्तर भारत में दिखाई देने लगा है। जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 18 राज्यों में घना कोहरा पड़ रहा है, सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के वाहन रेंगते नजर आ रहें है या वाहनों के आपस में टकराने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़कों पर सुबह-शाम कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य होने के चलते रेलयात्रा और हवाई उड़ान भी बाधित हो रही है।
 
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की सुबह विजीबिलिट कम होने के कारण वाहन आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। उन्नाव जिले में कोहरे के चलते आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे 240 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक शख्स की मौत और लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।
 
कोहरे के कारण दृश्यता ना के बराबर होने से बांगरमऊ क्षेत्र के नसिरापुर गांव के निकट एक डबल डेकर डस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते पीछे से आ रही 3 बसें, 1 ट्रक, 2 कार और अन्य 6 वाहन आपस में टकरा गये। ये सभी वाहन 240 एक्सप्रेस वे से लखनऊ से आगरा जा रहे थे। वाहनों के टकराने सज हाईवे पर यात्रियों की चींखपुकार मच गई।
 
सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, लेकिन तब तक एक यात्री की सांसे थम गई और 12 घायल यात्री सीएचसी भेज। तात्कालिक उपचार के बाद 6 गंभीर रूप से घायलों यात्रियों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है।
 
देश की राजधानी दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा में भी कोहरे का सितम दिखाई दिया। यहां थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास दृश्यता कम होने के चलते युमना एक्सप्रेस वे पर एक दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गई। यह हादसा आगरा जाने वाली लेन की तरफ हुआ है, कतारबद्ध वाहनों के आपस में टकराने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटाकर साइड करके मार्ग सुचारू रूप से चालू किया गया, हालांकि सुकून की बात यह है कि इस हादसे से कोई अप्रिय समाचार सामने नही आया है।
 
बागपत जिले के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते एक मिनी बस और ट्रक बड़ागांव के समीप भिड़ गए, जिसके चलते मिनी बस सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अधिकांश यात्री चोटिल हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मिनी बस कान्हा धाम मथुरा दर्शन करके पंजाब के बालचोर वापस लौट रही थी।

अचानक से कोहरे की धुंध में रास्ता साफ दिखाई नही दिया, जिसके कारण ट्रक और मिनी में टक्कर है गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 4 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है, अभी दो यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
 
मेरठ जिले में भी कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें लोहिया नगर थाने के निकट क्रेटा कार ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर सवार शादान की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी अरशद गंभीर रूप से घायल हो गया है। मेरठ में रात्रि के समय सड़क हादसे से बचने के लिए परिवहन निगम की बसों पर कोहरे में लगाने के आदेश क्षेत्रीय निदेशक को दे दिये है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

अगला लेख