रील की खुमारी पड़ी भारी, 6 छात्राओं के जीवन में संकट, CCTV देख उड़े होश

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (18:05 IST)
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए सरेराह रील बनाने वाले 5 युवकों की खुमारी 6 छात्राओं पर भारी पढ़ गई। रील बना रहे ये सभी युवक बलेनो गाड़ी में सवार होकर रामगंगा विहार पुलिस चौकी के निकट से तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही 6 छात्राओं पर कार चढ़ गई। इसमें एक छात्रा बोनट पर गिर गई जबकि अन्य छात्राएं कार से घिसटती नजर आई। इस घटना को देखकर आसपास खड़े लोगों के होश उड़ गए और वे कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। इस घटना का रोंगटे खड़ा कर देने वाला सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस ने तीन कार सवार युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
 
पुलिस पूछताछ में छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाने पर कार सवार युवक शगुन ने बताया है कि वह उसके दोस्त दिव्यांशु को रील बनाने का शोक है। इसके चलते उन्होंने एक किराए की कार लेकर सड़क पर दौड़ा दी। जब हवा से बात करती हुई बेलेनो रामगंगा विहार की हाई स्ट्रीट रोड पर पहुंची तो दिव्यांशु गाड़ी चला रहे शगुन को हटाकर खुद स्टेरिंग संभाल लिया। कुछ दूर गाड़ी चलने कज बाद मार्ग के एक तरफ कुछ छात्राएं खड़ी हुई थी, दिव्यांशु ने कार के ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका गलती से पैर एक्सीलेटर पर पढ़ गया और कार का बैलेंस बिगड़ गया। बेकाबू कार दिव्यांशु के नियत्रंण से बाहर हो गई और छात्राओं पर चढ़ गई।
 
घटनास्थल के नजदीक खड़े लोगों ने आनन-फानन में छात्राओं को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया, वहीं कुछ लोग कार सवार युवकों कै पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ लिए। तभी एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी कार बेलेनो के पीछे दौड़ाकर आरोपियों के आगे खड़ी कर दी। इसके बाद कार सवार कुछ युवक वहां से भाग खड़े हुए। पकड़े गए तीन युवक पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने इस घटनाक्रम का सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।
 
 
किराए की कार से रील बनाने की खुमारी के चलते 6 छात्राओं के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे। बेलेनो कार सवार 5 युवकों के कारण यह घटना घटित हुई है। कार की चपेट में आई यह छात्राएं शिरडी सांई स्कूल की है और घटना के समय यह गोल्डन गेट स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटने के लिए सड़क किनारे खड़ी थीं तभी यह हादसा हो गया। हादसे में घायल छात्राओं को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। 
 
पुलिस इंक्वायरी में सामने आया है कि कार चालक शगुन के पास लाइसेंस नही है और वह बिना लाइसेंस के कार चला रहा था। पुलिस ने कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हिरासत में शगुन, उदय कौशिक और लक्ष्य को हिरासत में ले लिया है जबकि दिव्यांशु और यश सिरोही पुलिस की पकड़ से दूर है। कार सवार 5 युवक रईस परिवार संबंध रखते है, एक दिन पहले भी उन्होंने मुरादाबाद की सडकों पर रील बनाने के लिए गाड़ी दौड़ाई थी। हालांकि इस प्रकरण में छेड़छाड़ की बात भी सामने आ रही है, जिसकी विवेचना मुरादाबाद पुलिस कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में फर्जी रजिस्‍ट्री का काला खेल, 20 से ज्‍यादा दस्‍तावेजों में घोटाले की आशंका, जांच हुई तो सामने आएगा 100 करोड़ का फ्रॉड

संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, एसआईआर लिखे पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में डाले

झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हड़कंप, हादसे में 7 बच्चों की मौत

ओम बिरला ने सांसदों से क्यों कहा, हमारे पीछे 20-20 लाख लोग हैं जो सदन को देखते हैं

EC ने राज्यसभा महासचिव को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

अगला लेख