वोटों के बुलडोजर से होगा भाजपा का सफाया : अखिलेश

जिनके परिवार नहीं होते वह किसी परिवार का दुख-दर्द नहीं समझते हैं। केवल पीड़ित परिवारों की वही मदद करते हैं जिनके परिवार होते हैं।

Webdunia
बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (16:37 IST)
बांदा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर चलाने में माहिर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का सफाया जनता आगामी विधानसभा चुनाव में वोटों का बुलडोजर चलाकर करेगी।
 
बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए अखिलेश ने बुधवार को यहां राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान, मजदूर, व्यापारी और नौजवान सभी बदहाल हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। किसानों को फसलों की कीमत और खाद-पानी नहीं मिल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों को छला गया है। सरकार ने बुंदेलखंड को कुछ भी नहीं दिया है जबकि मौजूदा सरकार में बुंदेलखंड क्षेत्र से सभी विधायक भाजपा के हैं। भाजपा सरकार के वायदे और जुमले सभी झूठे साबित हुए हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को वापस लौटने का तत्काल इंतजाम न होने से अनेकों मजदूर हताहत हुए और उन्हें पुलिस की लाठी-डंडों का सामना करना पड़ा। सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। अगर मदद की तो केवल समाजवादी पार्टी ने जिसने सभी मृतक आश्रित परिवारों को एक लाख रुपए दिए। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके परिवार नहीं होते वह किसी परिवार का दुख-दर्द नहीं समझते हैं। केवल पीड़ित परिवारों की वही मदद करते हैं जिनके परिवार होते हैं। उन्होंने कहा कि दमदार सरकार चलाने वाले झूठ बोलने वाले हैं। 
 
अखिलेश ने भीड़ से सवाल किया कि योगी सरकार चाहिए या प्रदेश में योग्य सरकार। मुख्यमंत्री योगी लैपटॉप व स्मार्टफोन भी चलाना नहीं जानते हैं और अब स्मार्ट फोन व टेबलेट आदि बांटने जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि साढ़े 4 वर्ष तक योगी सरकार क्या करती रही और चुनाव आते ही स्मार्टफोन वह टैबलेट बांटने की याद आई है।
जबकि प्रदेश के अधिकांश नौजवानों के पास सपा शासन काल काल के लैपटॉप हाथों में है।
  
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकारों में शुरू किए गए कार्यों को गति दी थी, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास योजनाओं को रोके हुए है। योजनाओं, सड़कों, शहरों व संस्थाओं का नाम बदलने में माहिर भाजपा सरकार नाम बदलने में विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार फेल हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख