rashifal-2026

UP : बुलडोजर वाले एक्शन से भड़की BJP MLA केतकी सिंह, बोलीं- आग लगा दूंगी

अवनीश कुमार
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (18:43 IST)
बलिया। UP News in hindi : उत्तरप्रदेश के बलिया में एक वीडियो सोशल मीडिया  तेजी से वायरल पर हो रहा है। पूरा वीडियो बलिया के बांसडीह तहसील से जुड़े मामले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति का घर गिराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे तहसील प्रशासन पर बीजेपी बांसडीह विधायक केतकीसिंह और उनके समर्थक ने जमकर नाराज होते दिख रहे हैं।

बीजेपी विधायक के समर्थकों ने सारी हदें पार करते हुए तहसील में आग लगा देने तक की बात तक कह दी और वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि पूरे घटनाक्रम के दौरान बीजेपी विधायक केतकी सिंह भी वहीं पर मौजूद हैं। वीडियो में बीजेपी विधायक केतकी सिंह तहसीलदार को कहती दिख रही हैं कि आपको एक छोटी-सी बात कही थी और आपने उसका सम्मान नहीं रखा।

बुलडोजर लेकर चले आए। इस बीच जब अधिकारी ने कहा कि घर तो नहीं ही गिराया तो विधायक भड़क गईं और कहा कि आप घर गिरा देते तो मैं खुद ही आग लगा देती पूरी तहसील में... । इसके बाद विधायक शांत नजर आ रही हैं लेकिन वही उनका एक समर्थक जो उनके पास बैठा है वह तो इतना उत्तेजित हो गया कि वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

वह वीडियो में साफतौर पर कहता हुआ नजर आ रहा है कि जब एक बार विधायकजी ने बुलडोजर को रोकने को कहा तो रुकिए, आपकी हिम्मत कैसे हो गई उसके बाद भी बुलडजर लेकर पहुंचने की। समर्थक यहीं नहीं रुका और कहने लगा कि ज्यादा करोगे तो तहसील में आग लगा देंगे।
 
विपक्ष का हमला : बीजेपी विधायक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमलावर है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि 'विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर से आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्मार्णों पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है। भाजपाइयों को लाभ पहुंचाने में मुआवजा भ्रष्टाचार का नया तरीका बन गया है। 
 
क्या बोलीं विधायक :  विधायक केतकी सिंह ने कहा कि किसी गरीब का घर गिरा दिया जाए वह सही है क्या? मेरे सामने किसी गरीब के साथ अन्याय हो और वह रो रहा हो, यह मुझसे सहन नहीं हो सकता। मैंने तहसीलदार को बिना जांच किए ऐसी कोई कार्यवाही नहीं करने को कहा था। एक न्यूज के मुताबिक विधायक ने अपने व्यवहार पर खेद जताया है। 
 
क्या था पूरा मामला : ग्रामीणों की मानें तो बलिया के बांसडीह तहसील में ग्राम समाज की जमीन को खाली कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम समाज की जमीन पर बने मकान को गिराने के लिए तहसीलदार सहित पूरी टीम पहुंची थी। इसकी जानकारी होते ही विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंच गईं और उनकी कहासुनी तहसीलदार से होने लगी और देखते ही देखते विधायक विधायक के समर्थक भड़क गए।

सम्बंधित जानकारी

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को श्रीमद्भगवद गीता के अलावा कौनसे खास गिफ्ट्‍स दिए और क्या हैं उनकी खूबियां

माघ मेला 2026 : संगम नगरी में आस्था का महासागर, 3 जनवरी से शुरू होगा 44 दिनी महापर्व

मेरठ पुलिस का कारनामा, अज्ञात शव को दूसरे क्षेत्र में ले जाकर दुकान के आगे फेंका, सीसीटीवी ने खोला राज

व्लादिमीर पुतिन 2 दिन के दौरे के बाद मॉस्को रवाना, भारत के साथ किए ये समझौते

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

अगला लेख