ओपन कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 30 मई 2022 (18:38 IST)
मेरठ। सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है, हर्ष फायरिंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान भी है लेकिन कठोर नियम के बाद भी लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी दबंग, तो कभी रसूखदार लोग हर्ष फायरिंग करके अपने रुतबे को दिखाना चाहते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं।
 
हर्ष फायरिंग वाले ये भूल जाते हैं कि इस तरह की फायरिंग करना कानूनी तौर पर बैन है, वहीं अति उत्साह या रौब गालिब करने के लिए हुई हर्ष फायरिंग में मौत भी हो जाती है और खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो जाती है।
 
 यूपी के सभी जिलों में हर्ष फायरिंग को लेकर प्रशासन सख्त है, लेकिन उसके बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के आए दिन वीडियो सामने आते रहते हैं।
 
ताजा मामला मेरठ जिले की मवाना तहसील क्षेत्र का है, जहां खुली कार के अंदर बैठे दूल्हा-दुल्हन हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में लाल रंग की खुली कार में एक प्रतिष्ठित परिवार का दूल्हा बैठा है और उसने दुल्हन का हाथ थामकर कार के अंदर से 3 सेकंड में 4 राउंड फायरिंग की है। रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करके इस वैवाहिक जोड़े ने अपनी खुशी का इजहार किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और इस वैवाहिक जोड़े के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
हर्ष फायरिंग का यह वीडियो 26 मई 2022 का है। मवाना के रहने वाले एक धनाढ्य परिवार में नई नवेली दुल्हन ओपन कार में बैठकर ससुराल आई। कार के आगे ढोल बज रहे हैं, पीछे लाल रंग की गाड़ी में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। जैसे ही घर के पास कार पहुंचती है तो दूल्हे ने कार में बैठी दुल्हन का हाथ पकड़कर एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग कर दी। दुल्हन हर्ष फायरिंग के बाद मुस्कुराती नजर आ रही है, वहीं दूल्हा गाड़ी का स्टेयरिंग संभालकर आगे बढ़ जाता है। वायरल वीडियो को प्रोफेशनल फोटोग्राफर शूट करते नजर आ रहे हैं।
 
दुल्हन की इस धमाकेदार एंट्री को देखकर मोहल्ले वाले दंग रह गए। इस एंट्री को देखने के लिए आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया। दूल्हा-दुल्हन की फायरिंग का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करके नव दंपति की तलाश शुरू कर दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

अगला लेख