बहन का शव पीठ पर बांधकर घर ले गया मजबूर भाई

अवनीश कुमार
गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (09:25 IST)
Auraiya news: औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उसे वक्त खुल गई, जब एक बेटी को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुई और एक भाई को अपनी बहन का शव पीठ पर बांधकर बाइक से घर ले जाना पड़ा। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आईं और वहीं किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना
सामने आने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं।
 
जिसने भी देखा आंखें भर आईं : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो औरैया के बिधनू में सीएचसी का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि एक भाई अपनी बहन के शव को ले जाने के लिए बाइक में बैठने का प्रयास कर रहा है। भाई की आंख में आंसू हैं।
 
बाइक से ले गया बहन को : जब वह बैठने के प्रयास में असफल होता हुआ नजर आ रहा है तो वह अपनी मृत बहन को बीच में बैठाकर कपड़े से बांधकर और पीछे दूसरी बहन को बैठाकर बाइक से ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा है। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं। इस दौरान वह पर मौजूद किसी एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 

 
वीडियो देख डिप्टी सीएम का फूटा गुस्सा : वहीं घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तक पहुंच गई। वायरल वीडियो को देखने के बाद पाठक ने भी कार्रवाई करने में चंद मिनट ही लगाए और सोशल मीडिया पर ही कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
 
ये निर्देश जारी किए पाठक ने : निर्देशों में  बताया गया कि जनपद औरैया के CHC, बिधूना में शव को पीठ पर बांधकर बाइक से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CHC, अधीक्षक व उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल वहां से हटाए जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया को दिए गए हैं तथा साथ ही सभी CHC, PHC को मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने हेतु आदेश निर्गत किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख