मेरठ में नगर पालिका कार्यालय में घुसी भैंस, आधे घंटे तक मचाया उत्पात

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 5 जुलाई 2025 (10:20 IST)
Meerut news in hindi : उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के मवाना नगर स्थित नगरपालिका कार्यालय की आज हम ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप चौंक जायेंगे। मवाना नगरपालिका में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिदकी भैंस अचानक कार्यालय परिसर में घुस आई और उत्पात मचाने लगी। भैंस के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। 

भैंस के उत्पात को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे, कोई कह रहा था भैंस स्टोररूम के अंदर अपनी फाइल ढूंढ रही है, बाबूओं से अपना काम सही ढंग से नही होता इसलिए भैंस फाइलों के साथ माथापच्ची करती नजर आ रही है। वहीं कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों की सांस अटक गई, उन्होंने अपने कमरों के दरवाजे बंद कर लिए। 
 
मामला शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास का है, लंच ब्रेक समाप्त होने के बाद जब कर्मचारी पुनः अपने कार्य में जुटे थे, उसी दौरान यह घटना घटी। नगरपालिका का मुख्य गेट भैंस के भीतर प्रवेश का कारण बना। भैंस सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दौड़ लगाने के बाद नगरपालिका कार्यालय की गैलरी में तेजी से दौड़ते हुए वहां मौजूद लोगों को सींग मारने लगी।
 
कार्यालय में हड़कंप मच गया, वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए रूप के दरवाजे बंद कर लिए। भैंस गैलरी के रास्ते पीछे की तरफ से स्टोर रूम तक पहुंची और वहां लगे शीशे तोड़ डाले। वहां मौजूद कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागे, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। भैंस के उत्पात का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोग मोबाइल ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। 
 
 
कार्यालय में मौजूद कर्मचारी राजीव कुमार (ईओ), स्टोर इंचार्ज उमेश चौहान, वरिष्ठ लिपिक लाखन सिंह और देवेंद्र सहित अन्य सभी ने जान बचाने के लिए अपने-अपने कक्षों में शरण ली। भैंस ने स्टोर रूम में घुसकर फाइलें बिखेर दीं और शीशों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान भूरा ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन भैंस ने उसे भी टक्कर मार दी।
 
लगभग आधे घंटे तक चले भैंस के ड्रामे का पटाक्षेप उस समय हुआ जब भैंस मालिक भूरा व उसके साथियों ने भैंस को इंजेक्शन देकर काबू में किया। इसके बाद ही कार्यालय का माहौल सामान्य हो सका। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अचंभित हैं और नगरपालिका की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मुंबई में 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव और राज ठाकरे

टैरिफ पर क्या ट्रंप के सामने झुक जाएंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

उफान पर नदियां, सड़कें लबालब, जानिए कहां कैसा है मौसम?

मध्यप्रदेश में दुकानों और कारखानों में नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं

अमरनाथ यात्रा : पहलगाम जा रही 4 बसों में टक्कर, 36 तीर्थयात्री घायल

अगला लेख