यूपी में योगी सख्त, मंत्रियों का 'अग्निपथ', 100 दिन में पास करना होगा सीएम का टेस्ट

अवनीश कुमार
गुरुवार, 31 मार्च 2022 (09:53 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा प्रदेश में सरकार बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ के तेवर बदले बदले से नजर आ रहे हैं। इस बार उनका रुख सरकार के मंत्रियों पर भी बेहद सख्‍त है। उन्होंने मंत्रियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिस विभाग की जिम्मेदारी जिस मंत्री के पास है उस विभाग की जवाबदेही भी खुद की होगी।
 
कैबिनेट के सामने विभाग का प्रेजेंटेशन मंत्रियों को ही देना होगा, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सिर्फ सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे। इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि जनता के एग्जाम में पास तो हो गए लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कठिन परीक्षा को भी पास करना होगा। तब जाकर कहीं सरकार में अपनी कुर्सी बचाए रखना मंत्रियों के लिए आसान होगा।
 
पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहते मुख्यमंत्री : सूत्रों की माने तो 2017 में हुई गलतियों को दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं दोहराना चाहते हैं। इसके चलते उन्होंने 2022 में दोबारा सरकार बनाने व शपथ ग्रहण के ठीक बाद से कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

माना जा रहा है कि पिछली सरकार में कई विभागों में खामियां ऐसी रही जिसक जवाबदेही लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं दिख रहा था। इसे लेकर कई बार मुख्यमंत्री मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे। अब ऐसी स्थिति दोबारा सामने ना आए इसको देखते हुए उन्होंने स्पष्ट तौर पर विभाग की समस्त जिम्मेदारी व जवाबदेही मंत्रियों की ही तय कर दी है और अधिकारियों को नाम मात्र सहयगियों के रूप में रखा है।
 
हुए फेल तो मुख्यमंत्री दिखा देंगे बाहर का रास्ता : सूत्रों की मानें तो 2022 विधानसभा चुनाव में दोबारा चुनकर सरकार बनाने वाले योगी आदित्यनाथ बेहद कड़े रूप में दिख रहे हैं और उन्होंने 100 दिन का एजेंडा भी तैयार कर दिया है। माना जा रहा है यह 100 दिन का एजेंडा मंत्रियों से लेकर अधिकारियों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
 
सूत्र बताते हैं कि मंत्री पद पर बने रहने के लिए 100 दिन के एजेंडे में मंत्रियों को पास होना बेहद जरूरी है। नहीं तो मुख्यमंत्री कड़ा फैसला लेते हुए मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जनहित से जुड़ी योजनाएं हर हाल में जनता तक पहुंचने चाहिए इसकी जवाबदेही और जिम्मेदारी मंत्री अपने कंधों पर खुद ले।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख