कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले का अभियुक्त सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागा, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अर्जुन

हिमा अग्रवाल
रविवार, 15 दिसंबर 2024 (16:41 IST)
Sunil Pal kidnapping case : कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस गिरफ्तार करके मेडिकल के लिए ले जा रही थी, अचानक रास्ते में उसने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनी और गाड़ी से कूद पड़ा। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए जीरो माइल स्टोन के निकट थाना लालकुर्ती क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान अर्जुन के पैर में गोली लग गई, तत्काल प्रभाव से उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है। अर्जुन बिजनौर का रहने वाला है और उसने बिजनौर के रहने वाले लवी के साथ मिलकर हास्य कलाकार सुनील पाल को अपहरण करके 8 लाख रुपए फिरौती के वसूले थे।

वसूली गई रकम को ठिकाने लगाने के लिए मेरठ के राधेश्याम ज्वेलर और आकाश गंगा ज्वेलर्स के यहां ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लगभग 7 लाख के आभूषण खरीदे गए। खरीदारी अर्जुन कर्णवाल और लवी पाल ने मिलकर की थी। इसकी पुष्टि ज्वेलरी शोरूम में लगे सीसीटीवी से हुई है।किडनैपर्स ने राधेश्याम ज्वेलर्स के खाते में 2.30 लाख रुपए और आकाश गंगा ज्वेलर्स के खाते में 4.70 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
ALSO READ: कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई
बाद में उन्हीं ज्वेलर्स की दुकानों से किडनैपर्स ने ज्वेलरी खरीदी। ज्वेलरी का पक्का बिल भी दोनों दुकानों से लेने के बाद ज्वेलरी खरीदने आए लोग वापस चले गए। मुंबई में सुनील पाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। मुंबई पुलिस ने घटना मेरठ में होने के चलते अधिकारियों से बात करके केस मेरठ ट्रांसफर कर दिया। मेरठ पुलिस सीसीटीवी और मुकदमे के आधार पर लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को खोज रही थी।

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग मामले के आरोपी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपहरण के लिए प्रयोग में लाई स्कार्पियो गाड़ी, मोबाइल और 2.25 लाख रुपए भी पुलिस ने अर्जुन से बरामद किए हैं।
ALSO READ: Sunil Pal kidnapping case : क्या है कॉमेडियन सुनील पाल किडनेपिंग की पूरी कहानी, वायरल ऑडियो से मची सनसनी
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अर्जुन को मेरठ के थाना लालकुर्ती में मेडिकल चेकअप करवाने लिए गाड़ी में ले जा रहे थे, रास्ते में अभियुक्त ने एक सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भाग गया।
ALSO READ: सुनील पाल के बाद वेलकम एक्टर मुश्ताक खान का भी हुआ अपहरण, इवेंट के बहाने बुलाकर बनाया बंधक
बाद में अभियुक्त अर्जुन का पुलिस ने पीछा किया, अपने को घिरता पाकर आरोपी ने पुलिस पर फायर खोल दिया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली अर्जुन के पैर में लग गई। तुरंत उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं मेरठ पुलिस लवी और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। घायल अभियुक्त अर्जुन और उसका साथी लवी पाल बिजनौर के रहने वाले हैं और दोनों ने ही मिलकर फिरौती की रकम वसूली थी।

लवी पाल और सुनील पाल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। अर्जुन की मां पायल अपने बेटे की गिरफ्तारी पर बिजनौर से मेरठ मिलने पहुंची है और उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका बेटा बेकसूर है, वह लवी पाल की बातों में आकर उसके साथ चला गया। पुलिस ने उसके निर्दोष बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Aadhaar कार्ड को आसानी से कर सकते हैं लॉक, नहीं रहेगा डिटेल के दुरपयोग का डर

सर्वदलीय डेलिगेशन को लेकर संजय राउत बोले- सांसदों को ऐसे देशों में भेजा गया जिनका...

छत्तीसगढ़ में 27 माओवादी ढेर, PM मोदी- हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व

कन्नड़ लघु कथा संग्रह को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

पानी को लेकर Pakistan में मचा हाहाकार, पुलिस पर पथराव, सिंध में गृह मंत्री के घर लगाई आग, 2 की मौत

अगला लेख