कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले का अभियुक्त सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागा, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अर्जुन

हिमा अग्रवाल
रविवार, 15 दिसंबर 2024 (16:41 IST)
Sunil Pal kidnapping case : कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस गिरफ्तार करके मेडिकल के लिए ले जा रही थी, अचानक रास्ते में उसने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनी और गाड़ी से कूद पड़ा। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए जीरो माइल स्टोन के निकट थाना लालकुर्ती क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान अर्जुन के पैर में गोली लग गई, तत्काल प्रभाव से उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है। अर्जुन बिजनौर का रहने वाला है और उसने बिजनौर के रहने वाले लवी के साथ मिलकर हास्य कलाकार सुनील पाल को अपहरण करके 8 लाख रुपए फिरौती के वसूले थे।

वसूली गई रकम को ठिकाने लगाने के लिए मेरठ के राधेश्याम ज्वेलर और आकाश गंगा ज्वेलर्स के यहां ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लगभग 7 लाख के आभूषण खरीदे गए। खरीदारी अर्जुन कर्णवाल और लवी पाल ने मिलकर की थी। इसकी पुष्टि ज्वेलरी शोरूम में लगे सीसीटीवी से हुई है।किडनैपर्स ने राधेश्याम ज्वेलर्स के खाते में 2.30 लाख रुपए और आकाश गंगा ज्वेलर्स के खाते में 4.70 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
ALSO READ: कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई
बाद में उन्हीं ज्वेलर्स की दुकानों से किडनैपर्स ने ज्वेलरी खरीदी। ज्वेलरी का पक्का बिल भी दोनों दुकानों से लेने के बाद ज्वेलरी खरीदने आए लोग वापस चले गए। मुंबई में सुनील पाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। मुंबई पुलिस ने घटना मेरठ में होने के चलते अधिकारियों से बात करके केस मेरठ ट्रांसफर कर दिया। मेरठ पुलिस सीसीटीवी और मुकदमे के आधार पर लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को खोज रही थी।

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग मामले के आरोपी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपहरण के लिए प्रयोग में लाई स्कार्पियो गाड़ी, मोबाइल और 2.25 लाख रुपए भी पुलिस ने अर्जुन से बरामद किए हैं।
ALSO READ: Sunil Pal kidnapping case : क्या है कॉमेडियन सुनील पाल किडनेपिंग की पूरी कहानी, वायरल ऑडियो से मची सनसनी
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अर्जुन को मेरठ के थाना लालकुर्ती में मेडिकल चेकअप करवाने लिए गाड़ी में ले जा रहे थे, रास्ते में अभियुक्त ने एक सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भाग गया।
ALSO READ: सुनील पाल के बाद वेलकम एक्टर मुश्ताक खान का भी हुआ अपहरण, इवेंट के बहाने बुलाकर बनाया बंधक
बाद में अभियुक्त अर्जुन का पुलिस ने पीछा किया, अपने को घिरता पाकर आरोपी ने पुलिस पर फायर खोल दिया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली अर्जुन के पैर में लग गई। तुरंत उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं मेरठ पुलिस लवी और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। घायल अभियुक्त अर्जुन और उसका साथी लवी पाल बिजनौर के रहने वाले हैं और दोनों ने ही मिलकर फिरौती की रकम वसूली थी।

लवी पाल और सुनील पाल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। अर्जुन की मां पायल अपने बेटे की गिरफ्तारी पर बिजनौर से मेरठ मिलने पहुंची है और उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका बेटा बेकसूर है, वह लवी पाल की बातों में आकर उसके साथ चला गया। पुलिस ने उसके निर्दोष बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

दो बार डिलीवरी के लिए अस्‍पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्‍चे की मौत

पोटाश उर्वरकों पर 37216 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, PM मोदी की अध्यक्षता में कै‍बिनेट की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख