यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, थाने में घुसकर सिपाही को मारी गोली

Webdunia
शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (12:01 IST)
बरेली (यूपी)। बरेली जिले में शुक्रवार रात को एक दुस्साहसिक वारदात हुई। यहां पुलिस चौकी में घुसकर एक शख्स ने सिपाही को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली एक अलमारी से टकराने के बाद सिपाही की पीठ को रगड़ती हुई निकल गई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है।
 
जिले की एक पुलिस चौकी में शुक्रवार को बदमाशों ने घुसकर एक सिपाही को गोली मार दी। बदमाश फायरिंग करते हुए बड़ी ही आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी श्वेता यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
 
दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे बाइक पर सवार 2 बदमाश कैंट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर स्थित नकटिया पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस चौकी में घुसकर वहां बैठे सिपाही विशाल शर्मा से किसी सब इंस्पेक्टर के बारे में पूछा और फिर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस चौकी के बाहर लगे कैमरे में बाइक पर बैठे बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई।
 
पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में धुत थे। पहले उनमें से एक बदमाश थाने के अंदर आया और किसी एसआई के बारे में घायल सिपाही से पूछने लगा। सिपाही ने पहचान लिया कि यह नशे में है तो उसने बदमाश को बाहर जाने को कहा। इतने में बदमाश ने देशी कट्टा निकाला और गोली चला दी। गोली सिपाही को छूते हुए लोहे की अलमारी में जा लगी। उसके बाद वह फौरन वहां से फरार हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख