Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में डबल एनकाउंटर, सहारनपुर में STF ने, 1 रुपए लाख का इनामी सिराज अहमद मुठभेड़ में मार गिराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP

हिमा अग्रवाल

लखनऊ , रविवार, 21 दिसंबर 2025 (14:00 IST)
उत्तर प्रदेश में योगी की पुलिस फुल एक्शन में है और अपराधियों को उनकी जगह पहुंचाने में लगी है। पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधियों का हाफ और फुल एनकाउंटर हो रहा है। सहारनपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा गंगोह थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में वांछित चल रहा 1 लाख रुपए के इनामी सिराज अहमद मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया है। सहारनपुर पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ 20/21 दिसंबर की देर रात्रि में की गई। 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 घंटे के अंदर अब तक 2 इनामी बदमाश ढेर हो चुके है। पहला 50 हजार का इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर बुलंदशहर में मारा गया है जबकि दूसरा 1 लाख का इनामी सिराज अहमद एसटीएफ की गोली का शिकार बना है। मिली जानकारी के मुताबिक सिराज अहमद हाल ही में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होते हुए यूपी के सहारनपुर जिले में पहुंचा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था।
webdunia

मुखबिर खास की सूचना के बाद यूपी STF सक्रिय हो गई और उसे रोकने का प्रयास किया, सिराज ने खुद को घिरता हुआ पाकर एसटीएफ पर फायर झोंक दिया, पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबावी कार्रवाई में सिराज के गोली लग गई, घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  
webdunia
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में ढेर सिराज पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है, पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी, यह शातिर बदमाश घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। लेकिन अपराधी सिराज यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा और ढेर हो गया।
 
सिराज का भी अपराध का लंबा इतिहास है, इस पर हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर और रासुका जैसी संगीन धाराओं में यूपी के कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। STF की यह कार्रवाई प्रदेश में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

बुलंदशहर में भी पुलिस का ठोको अभियान
बुलंदशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के सफाए के लिए ठोको अभियान चला रही है। इसके चलते बुलंदशहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां मुठभेड़ के दौरान 50,000 का इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर ढेर हो गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

बीती देर रात्रि में अपराधियों के विरुद्ध बुलंदशहर में जगह-जगह चेकिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
थाना कोतवाली देहात टीम द्वारा स्याना रोड जसनावली में एक बाइक पर 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक तेज रफ्तार से दौड़ाकर पुलिस टीम पर फायर खोल दिया। चेकिंग पाइंट से तेज रफ्तार में बाइक लेकर भागने वाले दोनों संदिग्धों की सूचना अन्य थानों में आरटीसैट द्वारा फ्लैश की गई।

कोतवाली पुलिस पीछा करते हुए सेल्टन बम्बा रोड पर पहुंची, वहीं दूसरी तरफ से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने दोनों तरफ से खुद को घिरता हुआ पाकर फिर से फायरिंग कर दी। कोतवाली पुलिस और गुलावठी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। इसमें एक गोली बदमाश को लग गई जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस फरार बदमाश के लिए कांबिंग अभियान चला रही है। इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 
घायल बदमाश को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाश की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35) पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा निवासी उमरगार्डन कालौनी थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं। आजाद पर कई जिलों में लगभग 50 के करीब मुकदमे दर्ज है, इस शातिर अपराधी के खात्मे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पुलिस ने घटनास्थल से अवैध असलहा (पिस्टल), जिन्दा एवं खोखा कारतूस एवं एक बाइक बरामद हुई है। हाल ही में जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आजाद ने 2 नवंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से एक मोबाइल फोन, मोटसाइकिल व नकदी लूटने की घटना और अपने साथियों के साथ अक्टूबर माह में बकरे लूट की घटना को अंजाम दे चुका है, पुलिस उसकी तलाश में तभी से लगी हुई थी। आजाद पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50,000 रुपए का इनाम रखा गया था। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Railway Fare Hike: रेल का सफर होगा महंगा, 26 दिसंबर से बढ़ेगा किराया, जानिए कौनसी टिकटें होंगी महंगी