पूर्व विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, हाईवे पर समर्थकों के साथ फरसे से काटा केक

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 8 जून 2020 (12:15 IST)
देश में Coronavirus से बचने के लिए भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थलों से दूरी बनाने की अपील की जा रही है। यदि जाना भी पड़े तो कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें। लेकिन बुलंदशहर हाईवे पर जिस तरह से एक पूर्व विधायक ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई हैं, नियमों की अनदेखी की, यह प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहा है।
 
उत्तरप्रदेश से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित हाईवे किनारे पर अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंस की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। हाईवे पर इस पूर्व विधायक ने फरसे से अपने एक समर्थक के जन्मदिन का केक काटा और कार में खड़े होकर फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। फरसे से केक काटते हुए लोगों से बिना मास्क और शारीरिक दूरी की अवहेलना करते हुए गुड्डू पंडित के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
 
यह वीडियो बीते कल रविवार के बताए जा रहे हैं। भीड़ के बीच अपने एक समर्थक का जन्मदिन मनाते हुए पूर्व विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। तस्वीरों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि गुड्डू समेत मौजूद वहां किसी भी शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुला उल्लंघन हुआ है और तस्वीरें सामने हैं। लेकिन फिर भी नियमों की अनदेखी करने वाले इस पूर्व विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भगवान दास उर्फ गुड्डू पंडित बसपा और सपा से जुड़े रहे हैं। 16वीं विधानसभा 2012 में वे डिबाई से विधायक बने। अब इस पूर्व विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ हाईवे किनारे खड़े होकर कार के ऊपर रखे केक को फरसे से काटते नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक अपने समर्थक को केक खिला रहे हैं, तो समर्थक गुड्डू पंडित को। वहीं उनके फैन्स के गुड्ड पंडित जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं।
 
ये 3 वीडियो कासना हाईवे के बताए जा रहे हैं, जहां रविवार को पूर्व विधायक गुड्डू पंडित नोएडा से वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनके समर्थकों का काफिला मिला जिसके चलते उन्होंने हाईवे पर एक समर्थक का जन्मदिन फरसे से केक काटकर मनाया। समर्थक के जन्मदिन मनाना और हर्ष व्यक्त करना गलत नहीं है। अहम बात यह है कि न तो गुड्डू पंडित ने मास्क लगा रखा था, न ही किसी उनके समर्थक ने मुंह पर मास्क लगा रखा है और न ही दूरी का अनुपालन कर रखा है जबकि विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव का मात्र बस अभी यही उपाय है। 
 
इस पूरे प्रकरण पर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू का कहना है कि हम रविवार को नोएडा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, समर्थक का जन्मदिन था और उसी का केक उन्होंने काटा। हालांकि पूर्व विधायक ने बताया कि उनका जन्मदिन 10 जुलाई को होता है। 
 
गुड्डू ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां पहली बार नहीं उड़ाई है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल में 2 साधुओं की हत्या के बाद बुलंदशहर के अनूपनगर में 15-16 लोगों के साथ सोशल डिस्टेंस तोड़ा था और उन आईपीसी की धारा 188, 126, 270 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था। अब देखना होगा कि पुलिस की कार्रवाई में नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर क्या कार्रवाई होती है?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bangalore में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Digital Arrest, फोन पर दी धमकी, 11 करोड़ से ज्‍यादा वसूले

GST On Used Cars : पुरानी कार बेचने पर 18% जीएसटी, वित्त मंत्री से नाराजगी, क्या मीडिल क्लास के लिए है बड़ा झटका, समझिए पूरा गणित

delhi elections 2025: BJP का केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र, AAP को सत्ता से हटाने का लिया संकल्प

यमुना में प्रदूषण को लेकर Delhi LG ने AAP प्रमुख केजरीवाल को लिखा पत्र

इंदौर में MPPSC के बाहर प्रदर्शन करने वालों पर FIR, कल ही CM यादव से मिले, मांगों पर मिला था आश्‍वासन

सभी देखें

नवीनतम

Shyam Benegal Death : दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन

यमुना में प्रदूषण को लेकर Delhi LG ने AAP प्रमुख केजरीवाल को लिखा पत्र

केन-बेतवा लिंक परियोजना से साकार होगा अटलजी का सपना, CM मोहन यादव बोले- बदल जाएगी बुंदेलखंड तस्वीर और तकदीर

उद्धव और राज साथ-साथ नजर आए, क्या कोई राजनीतिक मायने हैं

क्रिसमस पर 9 कैथोलिक चर्चों में होंगे विशेष आयोजन

अगला लेख