UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (00:05 IST)
खुद को 'वेस्ट आर्कटिका', 'सबोर्गा', 'लोडोनिया' और 'पोल्विया' 'देशों' का राजनयिक बताने वाले एक ठग को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हर्षवर्द्धन जैन नामक यह फर्जी राजनयिक खुद को इन देशों का 'राजदूत' बताते हुए दिल्ली में एक किराये के भवन में 'वाणिज्य दूतावास' संचालित कर रहा था। उस भवन में इन गैर मान्यता प्राप्त कथित देशों के झंडे लगे थे जिन्हें असली वाणिज्य दूतावास का आभास देने के लिए परिसर में नियमित रूप से फहराया जाता था। इसके अलावा उसके पास नीले रंग की नम्बर प्लेट वाली कई लग्जरी गाड़ियां थीं।
ALSO READ: UP के कई स्‍कूलों को बम से उड़ाने से धमकी, Email से मचा हड़कंप, मामले की जांच कर रही Cyber टीम
हालांकि जैन खुद को जिन देशों का राजदूत बताता था उनके बारे में एक सरसरी इंटरनेट खोज से पता चलता है कि 'वेस्ट आर्कटिका' जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एक गैर-सरकारी संस्था है और अंटार्कटिका में एक गैर-मान्यता प्राप्त लघु देश है। वहीं, लोडोनिया दक्षिणी स्वीडन में एक छोटा सा 'देश' (आधिकारिक तौर पर राष्ट्र के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं) है। सबोर्गा और पोल्विया के बारे में भी इंटरनेट पर बहुत कम जानकारी मिली है।
 
अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बुधवार को बताया कि जैन एक किराए के भवन से फर्जी दूतावास चला रहा था और खुद को 'वेस्ट आर्कटिका' जैसे छोटे देश और 'सबोर्गा', 'पोल्विया' और 'लोडोनिया' जैसे अस्तित्वहीन देशों का वाणिज्यदूत या राजदूत बताता था। वह रौब जमाने के लिये नकली राजनयिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों में घूमता था।
 
उन्होंने बताया कि जैन ने कथित तौर पर लोगों को गुमराह करने और प्रभाव हासिल करने के लिए छेड़छाड़ कर बनवायी गई तस्वीरों में खुद को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ खड़ा होने का दावा करता था। आरोपी पहले विवादास्पद धर्मगुरु चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खशोगी से भी जुड़ा था।
ALSO READ: Indore के MTH अस्पताल में अत्यंत दुर्लभ 2 सिर वाले जुड़वां बच्चे का जन्म
अपर पुलिस महानिदेशक यश ने बताया कि हालांकि इस ठग की धोखाधड़ी का सिलसिला मंगलवार को रुक गया जब उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 44.7 लाख रुपये नकद, विदेशी मुद्रा, कई जाली राजनयिक पासपोर्ट और 18 नकली राजनयिक नंबर प्लेटें, चार लग्जरी गाड़ियां, जाली पैन कार्ड और विभिन्न देशों और निजी कम्पनियों की फर्जी मुहरें तथा दो जाली प्रेस कार्ड बरामद किये गये हैं।
 
जैन पर वर्ष 2011 में कवि नगर थाने में एक अवैध सैटेलाइट फोन बरामदगी का मामला भी दर्ज किया गया था।
 
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आरोपी कई देशों के राजदूतों का रूप धारण कर रहा था और लोगों को विदेश में नौकरी और संपर्क का झूठा वादा करके उन्हें लुभाता था।
 
घुले ने बताया, ''गाजियाबाद के कवि नगर निवासी आरोपी हर्षवर्धन जैन किराए के मकान से कई देशों का राजदूत बनकर फर्जी दूतावास चला रहा था। लोगों को प्रभावित करने और उन्हें ठगने के लिए उसने खुद को प्रमुख हस्तियों के साथ दिखाते हुए नकली तस्वीरों का इस्तेमाल किया था।''
ALSO READ: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, नया जातिगत सर्वेक्षण 22 सितंबर से, अक्‍टूबर में पेश होगी रिपोर्ट
उन्होंने बताया, ''जैन का मुख्य उद्देश्य इन फर्जी पहचानों का इस्तेमाल दलाली करने, विदेशों में नौकरी दिलाने का दावा करने और फर्जी कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाने के लिए करना था। उसे साल 2011 में भी गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पास से एक अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था। कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। भाषा Edited by : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी

शांति वार्ता से पहले रूस ने 3 यूक्रेनी शहरों पर किया हमला, 1 बच्चे की मौत

डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन स्कैम पर कंबोडिया में बड़ा एक्शन, 3000 से ज्यादा लोग अरेस्ट, 105 भारतीय भी

अगला लेख