नशे में धुत्त बेरहम पिता ने चिल्लाकर कहा, मैंने अपनी दोनों बेटियों को मार दिया है...

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 14 अगस्त 2021 (13:48 IST)
मेरठ में कलयुगी पिता ने अपनी दो बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बेहरम पिता का अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था। नाराज पत्नी दोनों बेटियों को लेकर मायके में रहने लगी। शुक्रवार को आरोपी अपनी ससुराल पत्नी के पास पहुंचा और बेटियों पर अपना हक जताते हुए साथ ले आया। कुछ घंटे उसने बच्चियों को अपने साथ रखा और बीती रात उनका गला घोंटकर हत्या कर दी।
 
पीड़ित मां की तहरीर पर अभियुक्त पिता अरुण के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर में रहने वाले अरुण की शादी जानी क्षेत्र की रहने वाली नीशू से हुई थी। इस दंपत्ति के 4 वर्षीय नैना और 6 साल सृष्टि नाम की दो बेटियां थीं। अरुण शराब का आदी था, जिसके चलते अक्सर पत्नी से कहा-सुनी होती रहती थी।
आसपास के लोगों के मुताबिक 5 माह पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ। अरुण ने बेटा पैदा न करने पर नीशू को खरीखोटी सुनाई, जिससे विवाद बढ़ गया। पीड़ित नीशू अपने मायके जानी में दोनों बच्चियों के साथ रहने लगी। अचानक ने 13 अगस्त (शुक्रवार) को अरूण ससुराल पहुंचा। पत्नी और ससुराल पक्ष ने पुरानी बात भूलकर उसकी आवभगत की।

नीशू को उम्मीद थी की शायद उसका पति बदल गया है और इसलिए मिलने आया है, लेकिन अरुण के दिल और दिमाग में कुछ और ही चल रहा था, वह अपनी दोनों मासूम बच्चियों पर हक जताते हुए बीती शाम 7 बजे अपने साथ फाजलपुर लेकर आ गया और रात्रि में उनका गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बेटियों के मौत के घाट उतारने के बाद नशे में चूर अरुण मोहल्ले में चिल्लाकर कह रहा था कि उसने अपनी दोनों बेटियों को मार दिया है और उनकी लाश कमरे में पड़ी है। अब अपनी पत्नी को भी हत्या कर दूंगा, आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी अरुण घटनास्थल से फरार हो गया। पड़ोसियों ने अरुण के कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
पीड़ित मां नीशू अपने कलेजे के दो टुकड़ों को खोने के बाद टूट गई है, उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहे हैं। बार-बार नीशू रोते हुए कह रही है कि उसके पास अब कुछ नही बचा है। अगर मालूम होता की अरुण की नफरत बेटियों की जान ले लेगी, तो वह कभी भी उनको न भेजती। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गृह क्लेश की बात सामने आ रही है, जांच जारी है। किस वजह से दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया है, वह आरोपी के गिरफ्त में आने के ही खुलासा होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख