बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

पुलिसकर्मी और दरोगा बने मूकदर्शक

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 18 मार्च 2024 (23:54 IST)
कान्हा की नगरी में एक बार फिर से भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। कृष्ण भक्त अपने आराध्य के चरणों में अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व मनाने पहुंचे हुए है। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन बौना नजर आ रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में देखने को मिला।

मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दर्शनाथियों और सुरक्षाकर्मी के मध्य मारपीट होती दिखाई दे रही है।
ALSO READ: बरसाना की लट्ठमार होली का आनंद लेने देश-विदेश से पहुंचे भक्त
वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और दरोगा मारपीट रोकने की बजाय मूकदर्शक बने हुए नजर आ रहे हैं। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में निजात सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है।

पिछले कुछ समय से दीपावली, होली या बच्चों की छुट्टियों में कान्हा के दर्शनाभिलाषी बड़ी संख्या में वृंदावन आ रहे हैं, भीड़ का दबाव बढ़ रहा है, सभी भक्त ठाकुरजी के जल्दी और पास सज दर्शन करने को आतुर दिखाई देते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर द्वारा निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

जनसैलाब के आगे निजी सुरक्षाकर्मी बेबस दिखाई देते है। इसकेचलते दर्शनार्थियों और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में मारपीट होती रहती है। श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में शनिवार के दिन गेट नम्बर 1 के पास सुरक्षाकर्मियों और कृष्ण भक्तों के बीच लात-घूंसे जमकर चले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस समय भीड़ के बीच मारपीट चल रही थी उस समय मंदिर प्रांगण भक्तों भे खचाखच भरा हुआ था।

यूपी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, वह मारपीट की अनदेखी करके वहां से मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। मंदिर में इस तरह भीड़ के बीच मारपीट होना किसी दिन बड़ी अनहोनी को भी जन्म दे सकती है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख