AMU के छात्र नेता फरहान जुबैरी की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश जारी, फ्रांस के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

Webdunia
सोमवार, 2 नवंबर 2020 (09:59 IST)
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र नेता फरहान जुबैरी द्वारा फ्रांस और समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जुबैरी की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।
ALSO READ: पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर तुर्की और फ्रांस क्यों भिड़े
जुबैरी ने फ्रांस के खिलाफ ने भी एक बेहद भड़काऊ बयान दिया था। अब इस मामले में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। भड़काऊ बयान देने के मामले में जुबैरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। जुबैरी ने नीस समेत फ्रांस में हुए दूसरे हमलों को सही ठहराया था। छात्र नेता ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे।
 
विवादित बयान देने के बाद फरहान फरार हो गया। अब इस सिलसिले में अलीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही उसकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। यूपी पुलिस फरहान की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
 
मैक्रों के खिलाफ निकाला था जुलूस : फरहान जुबैरी ने एएमयू में 29 अक्टूबर को फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जुबैरी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में निकले जुलूस का नेतृत्‍व फरहान ने किया था।
 
जुबैरी के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया था कि एएमयू के डक प्‍वॉइंट क्रॉसिंग से शुरू होकर सर सैयद गेट तक समाप्‍त हुए विरोध मार्च में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार ये नारे धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने के लिए तैयार किए गए थे।
 
जुबैरी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए (धर्म, भाषा और नस्‍ल के आधार पर नफरत फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सभी फ्रांसीसी उत्‍पादों के बहिष्‍कार की घोषणा की थी और पैगंबर मोहम्‍मद के कार्टून के मुद्दे पर उनके बयान को मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

हर साल मौतें, जाम और अव्‍यवस्‍थाएं, फिर कैसे मिल जाती है अनुमति, ढीठ हुए बाबा प्रदीप मिश्रा और बेशर्म बना प्रशासन

ट्रंप के ट्रेड वॉर का काउंटडाउन शुरू! क्या झुकेंगे मोदी या करेंगे पलटवार?

पहली बार PM की सुरक्षा में तैनात हुईं महिला SPG अफसर, जानिए कौन हैं अदासो कपेसा और कितना है उनका वेतन

EC अधिकारियों का राहुल गांधी से सवाल, मसौदा सूची में आपत्ति जताने में क्यों देर की?

बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड की होगी स्थापना, ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की होगी रक्षा

अगला लेख