AMU के छात्र नेता फरहान जुबैरी की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश जारी, फ्रांस के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

Webdunia
सोमवार, 2 नवंबर 2020 (09:59 IST)
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र नेता फरहान जुबैरी द्वारा फ्रांस और समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जुबैरी की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।
ALSO READ: पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर तुर्की और फ्रांस क्यों भिड़े
जुबैरी ने फ्रांस के खिलाफ ने भी एक बेहद भड़काऊ बयान दिया था। अब इस मामले में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। भड़काऊ बयान देने के मामले में जुबैरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। जुबैरी ने नीस समेत फ्रांस में हुए दूसरे हमलों को सही ठहराया था। छात्र नेता ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे।
 
विवादित बयान देने के बाद फरहान फरार हो गया। अब इस सिलसिले में अलीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही उसकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। यूपी पुलिस फरहान की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
 
मैक्रों के खिलाफ निकाला था जुलूस : फरहान जुबैरी ने एएमयू में 29 अक्टूबर को फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जुबैरी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में निकले जुलूस का नेतृत्‍व फरहान ने किया था।
 
जुबैरी के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया था कि एएमयू के डक प्‍वॉइंट क्रॉसिंग से शुरू होकर सर सैयद गेट तक समाप्‍त हुए विरोध मार्च में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार ये नारे धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने के लिए तैयार किए गए थे।
 
जुबैरी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए (धर्म, भाषा और नस्‍ल के आधार पर नफरत फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सभी फ्रांसीसी उत्‍पादों के बहिष्‍कार की घोषणा की थी और पैगंबर मोहम्‍मद के कार्टून के मुद्दे पर उनके बयान को मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख