कानपुर के 'गजोधर भैया' थे राजू श्रीवास्तव, अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर जीत लेते थे कनपुरिया का दिल

अवनीश कुमार
बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (15:30 IST)
कानपुर। पूरे देश में कानपुर का नाम रोशन करने वाले सत्यप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव उर्फ 'गजोधर भैया' आज दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन जाते-जाते वे अपनी यादों को छोड़ गए हैं जिसके चलते जहां पूरे देश में उनके जाने से शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं कानपुर में भी अपने गजोधर के चले जाने का दर्द साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है और कानपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।
 
घर पर लगा यार-दोस्तों का तांता: इन सबके बीच राजू श्रीवास्तव के बचपन के यार-दोस्तों का तांता उनके घर के बाहर लगने लगा है और घर के बाहर मौजूद उनके मित्र उनकी पुरानी बातें साझा कर भावुक हो रहे हैं। घर के बाहर मौजूद राजू श्रीवास्तव के भाई के साथ उनके मित्र उनके संघर्ष को बयां कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कानपुर के गजोधर का जीवन संघर्ष में था जिसके चलते राजू श्रीवास्तव ने कानपुर की गलियों में बहुत संघर्ष किया है।
 
कानपुर के साइट नंबर स्थित सामुदायिक केंद्र में राजू ने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया था। राजू अमिताभ बच्चन की मिमिक्री बखूबी निभाते थे और कॉलेज के दिनों में लोगों का दिल जीत लेते थे। उनके मित्र बताते हैं कि बेहद सौम्य स्वभाव के राजू श्रीवास्तव थे और वे लोगों को हंसाने के लिए तभी जोकर बन जाते थे तो कभी-कभी मंजीरा और ढोलक बजाने लगते थे। वे लोगों को हंसाने के लिए कुछ भी कर सकते थे।
 
राजू श्रीवास्तव के मित्र ने बताया कि वे अमिताभ बच्चन की बेहद बड़े फैन थे जिसके चलते हम सभी मित्र मिलकर चोरी-चुपके अमिताभ बच्चन की फिल्में देखने जाते थे और वहां से आने के बाद हूबहू राजू, अमिताभ बच्चन की नकल उतारकर हम सबका मनोरंजन करते थे।
 
मित्र बताते हैं कि जैसे-जैसे राजू श्रीवास्तव तरक्की की ओर बढ़ते गए, उनका अंदाज कभी नहीं बदला और वे छोटे से लेकर बड़े मंच तक कनपुरिया अंदाज में ही दिखाई पड़े जिसके चलते आज हर जगह पर कनपुरिया अंदाज की ही चर्चा होती है। उनके मित्र कहते हैं कि राजू तो चले गए लेकिन पूरे विश्व के हर दिल में कनपुरिया अंदाज छोड़ गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश: क्या मोहम्मद यूनुस छोड़ देंगे पद?

Weather Update: केरल में मानसून हुआ एक्टिव, यूपी बिहार से लेकर दिल्ली तक वर्षा की संभावना

LIVE: देश में कोरोना की आहट, महाराष्ट्र में 43 नए मामले, मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन छोड़कर गई मिस इंग्लैंड, लगाए गंभीर आरोप

पूरा पागल हो गया है, रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की पर भी हमला

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

अगला लेख