शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडरों में लगी आग, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

4 लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 मार्च 2024 (10:19 IST)
Gas cylinder caught fire due to short circuit : राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट (short circuit) की वजह से 2 सिलेंडरों (2 cylinders) में विस्फोट हो गया जिसमें 3 बच्चियों और 1 महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए। हादसे में झुलसे 4 लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
 
पुलिस के मुताबिक काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात 2 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडर में धमाका हुआ। हादसे में दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 10.30 बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई।
 
आग में परिवार के 9 लोग झुलसे : उन्होंने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। आग में परिवार के 9 लोग जल गए। अधिकारी के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मुशीर (50), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
 
4 लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में : उन्होंने कहा कि घायल हुए 4 अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जाती है। इनमें ईशा (17), लकाब (21), अमजद (34) और अनम (18) हैं। स्थानीय पुलिस बल व दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख