गोरखनाथ मंदिर का हमलावर मुर्तजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, CM योगी भी गोरखपुर पहुंचे

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (19:54 IST)
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर रविवार देर शाम हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस मुर्तजा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया था। रविवार शाम अचानक हुए इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मी भी भाग खड़े हुए और 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंच गए हैं। 
 
इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि इस हमले के तार आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्‍थी ने कहा कि ये आतंकी हमला हो सकता है। उन्होंने इस घटना के पीछे बड़ी साजिश होने की आशंका भी जताई है। इस पूरे मामले की जांच एटीएस और एसटीएफ संयुक्त तौर पर कर रही हैं।

एडीजी ने बताया कि इस दौरान वह व्‍यक्ति भी घायल हो गया और उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और हर बिंदुओं पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर में रविवार को आरोपी मुर्तजा अब्बासी जबरन घुस गया और पीएसी के दो सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। 
 
एडीजी कुमार ने कहा कि मामले को साफ तौर पर आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि जांच अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन आरोपी और उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। अवस्थी ने कहा कि वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल जवानों को 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ का ट्रंप पर तंज, वो सोचते हैं सबके बॉस हैं हम

RBI का बैंकों को बड़ा निर्देश, बैंक खातों और लॉकर से संबंधित दावों का 15 दिन के अंदर निपटान नहीं करने पर देना होगा मुआवजा

क्या NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन ने बनाया यह प्लान

अमेठी में महिला ने पति का गुप्तांग काटा, जानिए क्या है मामला?

पीएम मोदी ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर में क्या था कर्नाटक के युवाओं का योगदान?

सभी देखें

नवीनतम

Mohan Bhagwat : अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सामान्य आदमी के पहुंच से बाहर, Indore में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, शकुन रानी के 2 बार के वोटिंग के दावे का मांगा सबूत

महान शहीदों के नक्शेकदम पर चलकर पंजाब और पंजाबियों की सेवा कर रहे हैं : भगवंत मान

UP : ड्रोन की अफवाहों से गांवों में दहशत, रातभर जगकर पहरा दे रहे ग्रामीण

Maharashtra : शरद पवार के बाद संजय राउत ने फोड़ा बम, 2 लोगों ने उद्धव ठाकरे से की थी मुलाकात, EVM से जीत दिलाने का किया था वादा

अगला लेख