Biodata Maker

गोरखनाथ मंदिर का हमलावर मुर्तजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, CM योगी भी गोरखपुर पहुंचे

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (19:54 IST)
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर रविवार देर शाम हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस मुर्तजा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया था। रविवार शाम अचानक हुए इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मी भी भाग खड़े हुए और 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंच गए हैं। 
 
इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि इस हमले के तार आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्‍थी ने कहा कि ये आतंकी हमला हो सकता है। उन्होंने इस घटना के पीछे बड़ी साजिश होने की आशंका भी जताई है। इस पूरे मामले की जांच एटीएस और एसटीएफ संयुक्त तौर पर कर रही हैं।

एडीजी ने बताया कि इस दौरान वह व्‍यक्ति भी घायल हो गया और उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और हर बिंदुओं पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर में रविवार को आरोपी मुर्तजा अब्बासी जबरन घुस गया और पीएसी के दो सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। 
 
एडीजी कुमार ने कहा कि मामले को साफ तौर पर आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि जांच अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन आरोपी और उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। अवस्थी ने कहा कि वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल जवानों को 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप से क्यों मिलना नहीं चाहते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी?

तेजप्रताप यादव ने Bihar Chunav के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, महुआ से खुद मैदान में

CRPF जवान से बोले योगी, आप निश्चिंत होकर ड्‍यूटी करिए, हम करेंगे समस्या का समाधान

EPFO ने किए बड़े बदलाव, 100 प्रतिशत तक की निकासी कर सकेंगे मेंबर, 13 नियम भी हुए आसान

पावरफुल इंजन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ 4 नवंबर को होगी लॉन्च Hyundai Venue 2nd Gen, जानिए क्या रहेगी कीमत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कूपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

ट्रंप ने शाहबाज शरीफ के सामने की पीएम मोदी की सराहना, जानिए क्या कहा?

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर हमला, समर्थकों संग धरने पर बैठे

डोनाल्ड ट्रंप से क्यों मिलना नहीं चाहते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी?

तेजप्रताप यादव ने Bihar Chunav के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, महुआ से खुद मैदान में

अगला लेख