UP : मुसलमानों पर बुल्डोजर चला रही सरकार, आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने साधा CM योगी पर निशाना

हिमा अग्रवाल
रविवार, 4 जून 2023 (23:21 IST)
आजमगढ़। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली सरकार आज बेटियों का सम्मान भूल गई। महिला पहलवान धरने पर बैठी है, अब यह सरकार कहां है। यह चुनावी नारा सिर्फ महिलाओं की वोट पाने के लिए था, वोट मिल गई, इसलिए अब बहन-बेटियों से वोट लेकर अब उनकी चिंता नही है।
 
अखिलेश यादव आजमगढ़ में 3 अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी सरकार को घेरा। अखिलेश बोले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आजमगढ़ को बार-बार आतंक की नर्सरी बताते है। योगी का बुलडोजर सिर्फ गरीब, पिछड़े और मुसलमानों पर ही चलेगा। भले ही बीजेपी के लोग सौ खून कर दें सब माफ है, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा। ये सब भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का हिस्सा हैं। भारतीय संस्कृति में सबको मिल-जुलकर रहने का मंत्र दिया गया है, लेकिन बीजेपी के लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं। 
 
सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हाल ही में हुए नगरीय चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध की चर्चा करते हुए अन्य सरकारों को घेरते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री खुद यह भूल गए कि उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त लंबी-चौड़ी है।

ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में जाने की बात पर कहा कि लगता है बीजेपी की कार में बैठते ही उनका एसी राजभर को भा गया है। गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए वे बोले कि सभी विपक्षी दलों में यह राय बन रही है कि जहां जो पार्टी मजबूत है उसके नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ा जाए।  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख