उत्तरप्रदेश में परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में 83.31 और इंटर में 74.63% विद्यार्थी उत्तीर्ण

Webdunia
शनिवार, 27 जून 2020 (18:44 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षाओं में इस बार 83.31 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडियट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडियट के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा, हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 53 हजार 185 संस्थागत और 19, 471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए।

कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है। कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।


शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल उत्तर प्रदेश के 27,72,656 परीक्षार्थियों में से 14,90,814 बालक और 12,81,842 बालिकाएं थीं, जिनमें से 11,90,888 बालक और 11,18,914 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं यानी 79.88 प्रतिशत बालक और 87.29 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। बालकों के मुकाबले 7.41 प्रतिशत अधिक बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, इंटरमीडियट में 24,22,978 संस्थागत और 61,501 व्यक्तिगत यानी कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 18,08,414 संस्थागत और 45,685 व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल 18,54,099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल 74.64 प्रतिशत संस्थागत और 74.28 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

उन्होंने बताया कि 24,84,479 परीक्षार्थियों में से 13,92,675 बालक एवं 10,91,804 बालिकाएं थीं। कुल 9,59,263 बालक और 8,94,976 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। उत्तीर्ण होने वाले बालकों का प्रतिशत 68.88 है, जबकि 81.96 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। इस प्रकार संपूर्ण उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का प्रतिशत 13.08 अधिक रहा।

शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बडौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों सहित 'टॉपर' रहीं। दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेडा स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा रहे। तीसरा स्थान 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया।

उन्होंने बताया कि इंटरमीडियट में 97 प्रतिशत अंकों के साथ बडौत, बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज के अनुराग मलिक 'टॉपर' रहे। प्रयागराज के कोरांव स्थित एसपी इंटर कॉलेज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। औरैया के श्री गोपाल इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इस बीच उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के घोषित परीक्षाफल में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी।

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को विषम परिस्थितियों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कराकर परीक्षाफल घोषित करने पर प्रशंसा की है। राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने कड़ी मेहनत से मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरुओं के सम्मान में वृद्धि की है।
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद लगभग 52-53 लाख बच्चों की कापियों की जांच कराई गई। मुख्यमंत्री ने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को बधाई दी।अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और टॉपर्स को बधाई दी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी दीवार बनकर खड़ा है, ट्रंप के टैरिफ पर लालकिले से प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दिया मैसेज

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लालकिले की प्राचीर से 103 मिनट बोले PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

दिवाली पर देशवासियों को PM मोदी देंगे बड़ा तोहफा, 15 अगस्त को ला‍लकिले से किया ऐलान

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ाई, सिंधु जल समझौते पर भी मोदी ने कही बड़ी बात

अमित शाह के उम्मीदवार बालियान पर क्यों भारी पड़े भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी?

सभी देखें

नवीनतम

'लताड़ के बाद भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता..,' सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ, कहा- हरकतों से बाज आए कांग्रेस

CM डॉ. मोहन यादव ने कही मन की बात, बोले- हर कीमत पर करेंगे प्रदेश का विकास

PM मोदी ने भाषण में किया RSS का जिक्र तो विपक्ष ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली- 75वें जन्मदिन से पहले खुश करने की हताश कोशिश

500 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं, किश्तवाड़ आपदा को लेकर फारुक अब्दुल्ला का दावा

गुजरात पुलिस के लिए रहस्य बने समुद्र तट पर बहकर आए 4 टैंक कंटेनर

अगला लेख