Kanpur encounter : 40 थानों की 25 टीमें कर रही हैं हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2020 (16:43 IST)
लखनऊ/ कानपुर। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर अब पुलिस ने ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर उसके पोस्टर भी लगाने को कहा गया है। मामले में अब तक 4 पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके है। सोमवार को 3 और पुलिसकर्मी निलंबित किए गए। शनिवार को चौबेपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया था।
ALSO READ: Kanpur Shootout : विकास दुबे पर इनामी राशि बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए, मप्र में भी अलर्ट
पहले दुबे पर 50 हजार रुपए का इनाम था जिसे बाद में बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया गया और आज इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया गया। दुबे को ढूंढने के लिए 40 थानों की पुलिस की 25 टीमों ने दिन-रात एक कर दिया है। इसके अलावा उप्र एसटीएफ भी अपना काम कर रही है। कानपुर में चौबेपुर के बिकरू में हुई घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस को दुबे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
 
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि विकास दुबे पर अब ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। इस बाबत एक प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक को भेजा गया था, जहां से इनाम राशि बढ़ाने की मंजूरी मिल गई।
 
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दुबे के बारे में सही जानकारी देगा, उसे इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर दुबे के पोस्टर लगाए जाने को कहा गया है। अग्रवाल ने बताया कि दुबे को ढूंढने के लिए 40 पुलिस थानों की 25 टीमें लगाई गई हैं, जो दिन-रात पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही हैं। इसके अलावा कुछ टीम दूसरे प्रदेशों में भी भेजी गई हैं। जल्द ही अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।
ALSO READ: कानपुर मुठभेड़ : गैंगस्टर विकास दुबे का घर गिराया, चौबेपुर के थानाध्यक्ष निलंबित
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस टीमें दुबे के करीबियों के मोबाइल का लगातार सर्विलांस कर रही हैं और उससे कोई भी नाता रखने वाला हर व्यक्ति पुलिस के राडार पर है। इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने इस बारे में कहा कि हमें जहां भी अपने सूत्रों से या जनता से कोई भी सुराग मिल रहा है, पुलिस टीमें वहां लगातार दबिश दे रही हैं। अभी तक इस मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। 3 पुलिसकर्मी सोमवार को निलंबित किए गए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बताया कि निलंबित होने वालों में उपनिरीक्षक कुंवरपाल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा और कांस्टेबल राजीव हैं। ये सभी चौबेपुर थाने में तैनात थे। तीनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अगर जांच के दौरान उनकी भूमिका या साजिश सामने आई तो उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि तीनों पुलिसकर्मी चौबेपुर के थाना प्रभारी विनय तिवारी के साथ विकास दुबे के घर बुधवार को गए थे। स्थानीय कारोबारी राहुल तिवारी की शिकायत पर पुलिस वहां दबिश देने गई थी। राहुल को विकास दुबे ने पुलिस की मौजूदगी में पीटा था।
 
उन्होंने कहा कि इस दौरान जब विनय तिवारी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो दुबे ने कथित रूप से विनय तिवारी का मोबाइल छीनकर उसके साथ भी बदसलूकी की थी। उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई तथा फिर पुलिस घर से चली गई। मुठभेड़ की वारदात के बाद विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।
 
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को उसके गांव पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था जिसमें 1 क्षेत्राधिकारी, 1 थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस दौरान 5 पुलिसकर्मी, 1 होमगार्ड और 1 आम नागरिक घायल हुआ था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्डे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

अगला लेख