हरदोई में युवती बनी डॉन, पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर तानी रिवॉल्वर, सीसीटीवी आया सामने

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 16 जून 2025 (12:31 IST)
girl pointed a revolver at the petrol pump employee's chest: हरदोई (Hardoi) में एक पट्रोल पंप (petrol pump) पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मामूली-सी कहासुनी में एक महिला, पंप कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर (revolver) तानकर डॉन बन गई। पेट्रोल पंप पर खड़े सभी लोग डर और सहम गए। इस महिला डॉन के परिजनों ने उसे पीछे हटाते हुए समझाया। रिवॉल्वर तानने की यह घटना पेट्रोल पंप के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।ALSO READ: लखनऊ एयरपोर्ट पर आगजनी से बाल बाल बचा सऊदी एयरलाइंस का विमान, टला बड़ा हादसा
 
डॉन महिला पर मुकदमा दर्ज : पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला और उसके साथ दिखाई दे रहे लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में लिया है। हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे के निकट HP का पेट्रोल पंप है, जहां रविवार को एक गाड़ी सवार CNG भरवाने के लिए आए। उसमें एक युवती भी थी। मिली जानकारी के मुताबिक पंप पर सीएनजी भर रहे कर्मचारी ने कार सवारों को बाहर निकलने के लिए कहा। इसी बात पर कर्मचारी और कार में बैठे एक बुजुर्ग और अन्य लोगों से कहासुनी हो गई।ALSO READ: एयर इंडिया विमान में खराबी, हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट वापस लौटी
 
युवती अपनी गाड़ी में गई और रिवॉल्वर निकाल लाई : देखते ही देखते कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया और युवती के साथ आए लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच ताव खाती हुई एक युवती बाहर आई और कर्मचारी को भलाबुरा कहते हुए अपनी गाड़ी में गई और रिवॉल्वर निकाल लाई। रिवॉल्वर पंप पर खड़े कर्मचारी के सीने पर लगाते हुए बोली कि वह सीना चीरकर रख देगी जिससे पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। पंप मालिक ने पुलिस से शिकायत की और सीसीटीवी वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया और अब यह सनसनीखेज वीडियो देखकर लोग स्तब्ध हैं।

<

#WATCH सेल्समैन ने कार में CNG भरने से पहले कर से नीचे उतरने को कहा तो महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।
हरदोई का मामला बताया जा रहा हैं.
अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त की गई।#crime #UPPolice #TelAviv #Entertainment #Trending pic.twitter.com/Wrf0kQzygp

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) June 16, 2025 >
युवती और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद युवती और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हरदोई पुलिस अधीक्षक के मुताबिक युवती द्वारा इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर की वैधता की भी जांच की जा रही है, वहीं डॉन बनी युवती और उसके साथियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती का आक्रोश में भरकर रिवॉल्वर तान देना चिंताजनक है। यदि कोई भी जरा-सी कहासुनी से इस तरह खुलेआम रिवॉल्वर तान सकती है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे? कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी इसलिए प्रशासन द्वारा इस मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच की जाए ताकि दोषियों को सजा मिले और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
 
 फिलहाल पुलिस ने रिवॉल्वर तानने वाली युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती और उसके परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला वाहन चालक गिरफ्तार

मोटापा कम करने की बेरियाट्रिक सर्जरी बनी जानलेवा, भाजपा नेता की बहन की मौत, हंगामा

दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, जानें देशभर का ताजा मौसम, IMD अलर्ट

अब असम और पश्चिम बंगाल में भी होगा रेयर अर्थ तत्वों का खनन

अगला लेख