तीसरी शादी के चक्कर में दूल्हा बना मुर्गा, दुल्हन की जगह मिली जेल

तीसरी शादी के चक्कर में दूल्हा बना मुर्गा  दुल्हन की जगह मिली जेल
हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (23:49 IST)
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में एक दूल्हे का स्वागत वधू पक्ष के लोगों द्वारा मुर्गा बनाकर किया गया और जेल भेज दिया गया। जेल की हवा खाने के पीछे दूल्हे का कसूर यह है कि वह तीसरी शादी करने के लिए गाजे-बाजे के साथ परसौली गांव पहुंचा था। जहां उसकी पहली पत्नी ने उसके शादीशुदा होने का राज खोल दिया। फिर क्या था? हो गई दनादन पिटाई और बन गए दूल्हे राजा मुर्गा।
 
पिटाई और मुर्गा बनने की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। मामला 10 सितंबर का है। परसौली गांव में शामली का रहने लाला जहांगीर निकाह के लिए पहुंचा। जहांगीर पक्ष ने लड़की पक्ष से यह बात छुपा रखी थी कि लड़का पहले से ही 2 निकाह कर चुका है। जैसे ही दुल्हन के घर वालों को भनक पड़ी कि जहांगीर तीसरी शादी करने आया है तो वे गुस्से से तमतमा गए।

परसौली गांव के लोगों ने दूल्हे और उसके घर वालों को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो दूल्हे जहांगीर को मुर्गा बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी बीच मारपीट और मुर्गा बनाने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो 2 दिन पुराना है। तीसरी शादी करने आए दूल्हे का सच उजागर होने के बाद जमकर पिटाई की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
 
इस घटना के खुल जाने के बाद दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्होंने शामली जिले के कांधला में रहने वाले जहांगीर से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। हमें बिचौलिये और दूल्हे पक्ष ने अंधेरे में रखा और यह नहीं बताया कि दूल्हे की 2 शादियां पूर्व में ही हो चुकी हैं।

 
निकाह में शामिल होने आई पहली पत्नी ने यह राज उजागर करते हुए कहा कि जहांगीर का यह तीसरा निकाह है। यह बात सुनते ही लड़की पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां मौजूद ग्रामीणों और लड़की के भाइयों ने दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी। बेचारा दूल्हा आया तो दुल्हन लेने था, मगर उसको तीसरी दुल्हन की जगह जेल की हवा खिलाते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पीड़ित दुल्हन के भाई चाहते हैं कि जहांगीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह किसी और की जिंदगी से इस तरह का खिलवाड़ न करे।
 
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दूल्हे सहित उसके पिता और ताऊ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं मेंहदी से सजे हाथ प्रियतम का हाथ थामने की जगह पायदान सिलने की मशीन थामकर काम में जुट गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

सभी देखें

नवीनतम

Mumbai : बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर कार्रवाई पर रोक लगाई

पंजाब बंद किसी समस्या का हल नहीं, बैठक को बीच में छोड़कर चले गए CM मान, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े

MK Stalin : 'शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करें, CM स्टालिन ने युवाओं को क्यों दी ऐसी सलाह?

ट्रंप की धमकियों ने बढ़ाई कनाडा में ट्रूडो की ‍लिबरल पार्टी की लोकप्रियता

shehzadi khan : नहीं बच पाई शहजादी, UAE में 15 दिन पहले फांसी, क्या बोली केंद्र सरकार

अगला लेख