कानपुर देहात : रनियां में रेलवे उपकरण फैक्टरी में भट्टी फटने से 1 श्रमिक की मौत, 4 घायल, लोहा गलाते समय हुआ हादसा

अवनीश कुमार
शनिवार, 28 मई 2022 (23:49 IST)
कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के रनियां में रेलवे उपकरण बनाने वाली फ्रंटियर फैक्टरी में शनिवार रात लोहा गलाते समय एक भट्ठी फट गई। इसकी चपेट में आकर मजदूर राम आसरे पाल (60) की मौत हो गई जबकि 4 अन्य मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

इन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। राम आसरे की मौत की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया है और कार्रवाई करने की बात कही है।
 
हुआ तेज धमाका और फट गई भट्टी : अकबरपुर के रनिया में रेलवे उपकरण बनाने वाली फैक्टरी है। फैक्टरी में इंडक्शन फर्नेस भट्ठी में काम हो रहा था और लोहे के कबाड़ को गलाया जा रहा था। फैक्टरी के अंदर काम कर रहे राम आसरे पाल ने सरिया की मदद से अंदर लोहे के कबाड़ को डालकर भट्ठी के ढक्कन को बंद किया और पास में ही खड़े हो गए इसी दौरान भट्ठी में तेज धमाके की आवाज हुई और भट्ठी के अंदर पिघला लोहा तेजी के साथ बाहर निकल आया जिसकी चपेट में आकर राम आसरे बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई।

फैक्टरी के अंदर काम कर रहे दूसरे मजदूर दीपक मिश्र, धनंजय, रामवीर सिंह व विलियम झुलस गए। मैनेजर ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हादसे में मारे गए रामआसरे के शव को कब्जे में ले लिया और अन्य घायलों को तत्काल प्रभाव से पास के अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दें सभी घायलों को कानपुर रैफर कर दिया।

रामआसरे की मौत की जानकारी होते ही परिजन फैक्टरी गेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसडीएम वागीश शुक्ला, थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद पांडेय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जांच कर कार्रवाई करने की बात भी कही, तब जाकर कहीं वे शांत हुए।
 
क्या बोले अधिकारी : एसडीएम वागीश शुक्ला ने बताया कि परिजनों से बातचीत कर ली गई है। घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।  साथ ही साथ आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख