मालखाने में 25 लाख की चोरी, हिरासत में लिए गए सफाई कर्मचारी की मौत, भारी पुलिस बल तैनात

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (11:24 IST)
आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में थाना जगदीशपुरा में मालखाने से 25 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए एक सफाईकर्मी को हिरासत में लिया गया था। सफाईकर्मी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
 
पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली थी कि उसने चोरी की रकम अपने घर में रखी हुई है, रकम बरामदगी के प्रयास के समय अरुण की तबीयत बिगड़ गई। तत्काल प्रभाव से अस्पताल लाया दिया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसके घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। वही मृतक के परिजनों ने थाना SHO समेत पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। SSP ने जांच के आदेश दिए हैं।
 
गौरतलब है कि आगरा के थाना जगदीशपुरा में बीती 17 अक्टूबर को मालखाने के बक्से में रखें 25 लाख रुपए की चोरी हो गई थी, जिसकी जांच में पुलिस ने अरुण सफाईकर्मी को हिरासत में लिया था।
 
अरूण इतना शातिर था कि उसने खुद को फसता हुआ देखकर खुद को ताजगंज क्षेत्र में छिपा लिया था। वहीं पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। 
पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और पैसा घर पर रखे होने की बात कही।
 
पुलिस आरोपी अरुण को पैसा रिकवर करने के लिए उसके घर लेकर पहुंची, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस कस्टडी में परिवार उसे आननफानन में अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
 
वही अरुण के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए एसएसपी मुनिराज जी को एक तहरीर दी है। उच्चाधिकारियों ने तहरीर की जांच के आदेश दे दिए है।
 
वही वाल्मीकि समुदाय में इस घटना को लेकर रोष है। पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है, आक्रोश में मृतक परिवार और उनका समुदाय कोई घटना न कर दें, इसकज लिए थाना जगदीशपुर को छावनी में बदल दिया गया है।
 
हालांकि एडीजी पुलिस ने इस घटना पर रोष जताया है, एस एस पी ने पहले ही लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, मालखाना प्रभारी हेड मोहर्रिर प्रताप भान सिंह सहित छह को निलंबित किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख